
नई दिल्ली। भारत समेत पूरी दुनिया में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण ( Coronavirus in india ) के बीच इस कोरोना के वैक्सीनेशन ( Corona Vaccination ) का काम भी शुरू हो गया है। ब्रिटेन ने मंगलवार से फाइजर की कोरोना वैक्सीन ( Pfizer's Corona Vaccine ) की वितरण की शुरुआत कर दी। वहीं, खुफिया एजेंसियों के हवाले से सरकार को खबर मिली है कि कोरोना वैक्सीन की लूट हो सकती है, इसके लिए अपराधी तरह-तरह के षड़यंत्र रच रहे हैं। खुफिया अलर्ट पर सरकार खास सतर्कता बरत रही है। यही वजह है कि हॉस्पिटल तक वैक्सीन के पहुंचने के खास इंतजाम किए गए हैं।
कोरोना वैक्सीन को लिक्विड गोल्ड की संज्ञा दी
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां तक कि ब्रिटिश मीडिया में कोरोना वैक्सीन को लिक्विड गोल्ड की संज्ञा दी जा रही है। सरकार इसको लेकर पूरी अहतियात बरत रही है। अहतियात के दौर पर कोरोना वैक्सीन की डिलीवरी देने वाले वाहनों को जीपीएस ट्रैकिंग से लैस किया गया है। इसके लिए लॉकिंग सिस्टम और अलार्म भी लगाए गए हैं। ब्रिटेन में कोरोना वैक्सीन की की आपूर्ति मामलों के लिए सेंट्रल मॉनिटरिंग स्टेशन बनाया गया है। आपको बता दें कि ब्रिटेन में लगभग 50 हॉस्पिटलों में टीकाकरण का काम शुरू किया गया है। इसके लिए ब्रिटेन को बेल्जियम की फाइजर कंपनी की ओरसे डिलीवरी की गई है।
इंटरपोल ने कोरोना वैक्सीन लूट के लिए अलर्ट घोषित किया
एक रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही 14 हजार सैनिकों को स्टैंडबाई स्थिति में रखा गया है। माना जा रहा है कि इन सैनिकों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए लगाया जा सकता है। इसके साथ ही इंटरपोल ने कोरोना वैक्सीन लूट के लिए विभिन्न देशों में अलर्ट घोषित किया है। इंटरपोल की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार अपराधियों का एक गैंग कोरोना वैक्सीन की सप्लाई में सेंध लगा सकता है।
Updated on:
07 Dec 2020 05:43 pm
Published on:
07 Dec 2020 05:33 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
