24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, सभी संक्रमित मरीजों के दिल पर करता है बुरा असर

Highlights- कोरोना वायरस (Coronavirus Affects) के मुख्य तौर पर सांस लेने में दिक्कत होती है- इसके साथ ही यहां सिर्फ फेफड़ों ( lungs) पर बल्कि हृदय तंत्रिकाओं (Cardiac nerves), दिमाग, नसों, किडनी (Kidney) और त्वचा पर भी असर करता है- इसी के तहत एक नए अध्ययन में कोरोना वायरस (Study on Coronavirus) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है

2 min read
Google source verification
Coronavirus को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, सभी संक्रमित मरीजों के दिल पर करता है बुरा असर

Coronavirus को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, सभी संक्रमित मरीजों के दिल पर करता है बुरा असर

नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का कहर लगातार जारी है। देश में इस महामारी से 9 लाख से भी ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं। इनमें से 24,309 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लाख 92 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus Update) के 29 हजार 429 नए मामले सामने आए और 582 मौतें हुईं।

मरीजों के दिल पर छोड़ता है बुरा असर

कोरोना वायरस (Coronavirus Affects) के मुख्य तौर पर सांस लेने में दिक्कत होती है। इसके साथ ही यहां सिर्फ फेफड़ों ( lungs) पर बल्कि हृदय तंत्रिकाओं (Cardiac nerves), दिमाग, नसों, किडनी (Kidney) और त्वचा पर भी असर करता है। इसी के तहत एक नए अध्ययन में कोरोना वायरस (Study on Coronavirus) को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। अभी तक कोरोना वायरस को फेफड़ों का रोग समझा जा रहा था। लेकिन अध्ययन में सामने आया कि हकीकत में यह सीधे दिल पर हमला करने लगा है। हृदय रोगी नहीं है तो भी यह वायरस संक्रमित मरीजों के दिल पर बुरा असर डालता है।

ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन ने किया अध्ययन

यह अध्ययन (Study) ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन (British Heart Foundation) ने 69 देशों के 1261 मरीजों पर अध्ययन के बाद खुलासा किया है। अध्ययन में हैरान कर देने वाली बात यह सामने आई है। इसमें 901 लोग ऐसे शामिल थे जिन्हें हृदय संबंधी तकलीफ कभी नहीं थी लेकिन संक्रमण के बाद उनके हृदय पर बुरा असर देखने को मिला है।

1261 मरीजों में से 55 फीसदी में दिल की तखलीफ

इनमें से 46 फीसदी के हृदय की रिपोर्ट असामान्य थी जबकि 13 फीसदी को हृदय संबंधी गंभीर समस्या थी। शोध में शामिल 1261 मरीजों में से 55 फीसदी में हृदय द्वारा खून पंप करने में तकलीफ देखी गई जबकि सात में से एक व्यक्ति के हृदय के काम करने की क्षमता बुरी तरह प्रभावित दिखी।

हृदय और वाहिकातंत्र को नुकसान

बीएचएफ की मेडिकल डायरेक्टर और कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सोन्या बाबू नारायण के मुताबिक कोरोना पीड़ित गंभीर मरीजों के हृदय और वाहिकातंत्र को नुकसान होता है। हम अब ये समझ रहे हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है।

3 फीसदी को आया हार्ट अटैक

यूरोपियन हार्ट जर्नल में कार्डियो वैस्कुलर इमेजिंग शीर्षक से प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि हृदय के दाहिने और बाएं चैंबर में तकलीफ देखने को मिली है। मरीजों की स्कैनिंग रिपोर्ट देखने से पता चलता है कि तीन फीसदी मरीजों को हाल ही में हार्ट अटैक भी आया था।

वायरस के कारण हृदय हुआ प्रभावित

शोध में मरीजों की जब स्कैनिंग की गई तो हृदय संबंधी तकलीफ देखने के बाद इलाज का तरीका बदल दिया गया। ऐसे मरीजों को हार्ट फेल में दी जाने वाली दवाएं देने के साथ फ्लूड पर भी नियंत्रण किया गया जिससे उनका हृदय सामान्य तरह से काम करना शुरू करें। वैज्ञानिकों ने स्पष्ट किया है, बिना जांच रिपोर्ट के अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि वायरस के कारण मरीज का हृदय प्रभावित हुआ है।

कई अंगों को भी करता है प्रभावित

प्रमुख शोधकर्ता प्रो. मार्क ड्वेक के मुताबिक, कोविड-19 से सिर्फ फेफड़े ही नहीं, दूसरे अंगों के साथ हृदय भी प्रभावित होता है। गंभीर फ्लू में हृदय को नुकसान होता है लेकिन शोध में अधिकतर मरीजों के हृदय को नुकसान हुआ है। हृदय के काम करने की क्षमता प्रभावित हुई है।