
वााशिंगटन। कोरोना वायरस का प्रकोप अमरीका में धीरे-धीरे पांव पसार रहा है। मंगलवार को अमरीकी शहर न्यूयॉर्क में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 731 मरीजों की मौत हो गई है। न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्यू क्युमों ने मीडिया को बताया कि न्यूयार्क शहर कोरोना से से सबसे ज्यादा प्रभावित है। यहां कोरोना वायरस संक्रमण से रोज सैकड़ों मौतें हो रही हैं।इसके साथ संक्रमण के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं।
अमरीका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार तक 12,000 के पार हो गई। सोमवार तक इस खतरनाक वायरस से 10,800 लोगों की मौत हो चुकी थी। अब तक यहां पर 400,412 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अमरीकी वैज्ञानिक इसका टीका विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं।
वैश्विक रूप से इस वायरस से 14 लाख ये अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 82,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमरीका में न्यूयॉर्क इस वायरस का केंद्र बन चुका है। इस शहर में मरने वालों की संख्या 4,758 तक पहुंच गई है और 1,30,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि यहां नए मामलों और मौत की दर धीमी हुई है।
अमरीकी कर हालत इस समय इटली और स्पेन से भी बदतर होती जा रही है। व्हाइट हाउस का अनुमान है कि इस वायरस से एक लाख से कम लोगों की मौत होगी। वहीं इससे पहले अमरीका के कोरोना विशेषज्ञ कह चुके हैं कि संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा दो लाख तक जा सकता है।
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में नियमित संवाददाता सम्मलेन में कहा है कि रोकथाम की नई रणनीति से आशा मिली है। उनका मानना है कि हमने काफी कुछ हासिल किया है लेकिन हमें अभी काफी चीजों से गुजरना है। हम फिर एक कठिन सप्ताह से गुजर रहे हैं।
Updated on:
08 Apr 2020 09:32 am
Published on:
08 Apr 2020 09:13 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
