18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनियाभर में कोरोना ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार, 3.20 करोड़ के पार पहुंचा संक्रमितों की संख्या

HIGHLIGHTS Coronavirus World Update: दुनिया भर में अब तक कोरोना महामारी से 3,21,01,060 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना से 9 लाख 81 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सक्रिय मरीजों की बात करें तो पूरी दुनिया में 74 लाख 34 हजार 920 एक्टिव केस हैं। पूरे विश्व में 2.36 करोड़ से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
coronavirus world

Coronavirus Cases Increasing Fastly in World , Reached More Than 3.21 Crores Worldwide

वॉशिंगटन। कोरोना महामारी ( Corona Epidemic ) से पूरी दुनिया जूझ रही है और लगातार कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है और कोरोना की दूसरी लहर देखने को मिल रही है।

दुनिया भर में अब तक कोरोना महामारी से 3,21,01,060 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कोरोना से 9 लाख 81 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं सक्रिय मरीजों की बात करें तो पूरी दुनिया में 74 लाख 34 हजार 920 एक्टिव केस हैं। पूरे विश्व में 2.36 करोड़ से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं।

Coronavirus: दुनियाभर में अब तक 2.10 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित, 7.6 लाख से अधिक की मौत

आपको बता दें कि कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित देश की बात करें तो अमरीका पहले पायदान पर खड़ा है। अमरीका में अब तक 71 लाख 39 हजार 553 केस सामने आ चुके हैं, जबकि 2 लाख 6 हजार से ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी है। भारत, ब्राजील, रूस और पेरू जैसे देशों में भी मरने वाले लोगों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। आइए जानते हैं कुछ प्रमुख देशों में कोरोना की स्थिति क्या है..
















































































देश का नामकोरोना से संक्रमित लोगों की संख्याकोरोना से मृत लोगों की संख्या
अमरीका71,39,5532,06,593
भारत57,32,51891,173
ब्राजील46,27,7801,39,065
रूस11,22,24119,799
पेरू7,82,69531,870
स्पेन6,93,55631,034
चिली4,49,90312,345
ब्रिटेन4,09,72941,862
मैक्सिको7,10,04974,949
इटली3,02,53735,758
ईरान4,32,79824,840
पाकिस्तान3,08,2176,437
सऊदी अरब3,31,3594,569
तुर्की3,08,0697,711