
Coronavirus: Lockdown in New Zealand from Wednesday
वेलिंगटन। महामारी बन चुके कोरोना वायरस ( Coronavirus ) अब तक 180 से अधिक देशों में फैल चुका है और इससे 14 हजार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। लिहाजा पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन की स्थिति है।
इसी कड़ी में न्यूजीलैंड में भी लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है। प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने सोमवार को देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन के पहला मामला सामने आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए बुधवार से लॉकडाउन की घोषणा की है।
एफे की रिपोर्ट के अनुसार, देश में सोमवार को संक्रमण के 36 नए मामले सामने आने के बाद यह आंकड़ा कुल 102 हो गया है, जिसमें से अधिकतर मामलों में मरीजों ने विदेश यात्रा की थी, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि दो मामले स्थानीय लोगों के आपस में संपर्क में आने के बाद सामने आए हैं।
न्यूजीलैंड में स्टेज-3 में प्रवेश कर गया वायरस
प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'देश सोमवार को लेवल-3 में प्रवेश कर गया है। सबसे गंभीर स्थित लेवल-4 से निपटने की तैयारी है, बुधवार से लॉकडाउन लागू होगा और ऐसे में लोगों को एकांतवास में भेजे जाने की जरूरत है।’
उन्होंने कहा, 'उम्मीद के अनुसार लॉकडाउन चार सप्ताह तक चलेगा।’ लेवल फोर में स्कूलों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा। हालांकि, सुपरमार्केट, अस्पताल, मेडिकल स्टोर, सर्विस स्टेशन जैसी जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी।
अर्डर्न ने घोषणा करते हुए कहा, 'ये फैसले आधुनिक इतिहास में न्यूजीलैंड के (लोगों के) मूवमेंट्स (आने-जाने) पर सबसे महत्वपूर्ण प्रतिबंध लगा देंगे। यह हल्के में लिया गया निर्णय नहीं है, लेकिन वायरस को फैलने से रोकने और लोगों की जान बचाने का यह हमारे पास सबसे अच्छा मौका है।’
coronavirus s Medicine : संक्रमण से इलाज के लिए मध्य प्रदेश से दवा खरीद रहा है अमेरिका, हुआ शॉर्टेज
हालांकि, लोगों को बाहर खुले स्थानों में अपने आप या उन लोगों के साथ जाने की अनुमति दी गई है, जिनके साथ वे आइसोलेशन में हैं। प्रधानमंत्री अर्डर्न ने कहा, 'यदि न्यूजीलैंड में कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो गया तो प्रत्येक पांच दिनों में मामलों में बढ़ोतरी शुरू होती चली जाएगी।’
उन्होंने आगे कहा, 'ऐसी अनियंत्रित स्थित में हमारी स्वास्थ्य प्रणाली डूब जाएगी और दसियों हजार न्यूजीलैंडवासी मारे जाएंगे।' मालूम हो कि कोरोना वायरस की चपेट में दुनिया के 3 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और 14 हजार से अधिक की मौत हो चुकी है। भारत में अब तक 8 की मौत हुई है, जबकि 400 से अधिक संक्रमित हैं।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Updated on:
23 Mar 2020 11:50 pm
Published on:
23 Mar 2020 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
