17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: दुनियाभर में 120 Vaccine पर चल रहा काम, Britain में मानव पर ट्रायल शुरू

HIGHLIGHTS   कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Epidemic ) को मात देने के लिए पूरे विश्व में करीब 120 वैक्सीन ( Coronavirus vaccine ) पर काम चल रहा है। वैक्सीन बनाने की दौड़ में सबसे आगे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ऑस्ट्रेजेनेका ( Oxford University and Ostragenka ) कंपनी है। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमितों ( Coronavirus infected ) की संख्या 1 करोड़ के पास पहुंच गई है।

2 min read
Google source verification
corona vaccine

Coronavirus: Ongoing work on 120 Vaccine worldwide, trials on humans begin in Britain

लंदन। कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Epidemic ) से पूरी दुनिया परेशान है और इसके समाधान के लिए वैक्सीन ( Vaccine ) बनाने के लिए लगातार शोध किए जा रहे हैं। हालांकि अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि बहुत जलद ही कोरोना वैक्सीन ( Coronavirus Vaccine ) को बना लिया जाएगा।

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमितों ( Coronavirus infected ) की संख्या 1 करोड़ के पास पहुंच गई है। ऐसे में इस महामारी को मात देने के लिए पूरे विश्व में करीब 120 वैक्सीन पर काम चल रहा है। हालांकि अभी तक केवल 4 वैक्सीन ऐसी हैं जो लगभग आखिरी चरण में हैं। इनमें एक अमरीका ( America ), दो ब्रिटेन ( Britain ) और एक चीन ( China ) में तैयार हो रही है।

वैज्ञानिकों का दावा- ‘Vaccine लेने के बाद भी बना रहेगा Corona का खतरा’

वैक्सीन बनाने की दौड़ में सबसे आगे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और ऑस्ट्रेजेनेका ( Oxford University and Ostragenka ) कंपनी है। ऑक्सफोर्ड की ओर से तैयार किए जा रहे वैक्सीन AZD1222 से पूरी दुनिया को काफी उम्मीदें हैं। यही कारण है कि इस वैक्सीन पर यूरोप के कई देश एक साथ मिलकर इस पर काम कर रहे हैं। इस वैक्सीन का परीक्षण सफलतापूर्वक दो चरणों को पार कर चुका है और अब 800 लोगों पर इसका ट्रायल हो रहा है।

मानव पर वैक्सीन का परीक्षण

आपको बता दें कि कोरोना वैक्सीन का परीक्षण अब इंसानों ( corona vaccine tested on humans ) पर किया जाएगा। इंपीरियल कॉलेज ( Imperial College ) लंदन के वैज्ञानिक भी एक वैक्सीन पर काम कर रहे हैं। इंपीरियल कॉलेज की ओर से विकसित किए गए वैक्सीन का मंगलवार को मानव परीक्षण शुरू हुआ और छोटी खुराक एक इंसान को दी गई। कॉलेज की ओर से एक बयान जारी करके बताया गया कि वैक्सीन लेने वाला व्यक्ति बिल्कुल स्वस्थ है।

इससे पहले इस वैक्सीन को जानवरों पर ट्रायल किया गया था। इसमें यह सुरक्षित और प्रभावी इम्यून विकसित करने में सफल रहा है। इसके अलावा ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी भी ह्यूमन ट्रायल ( Human Trail ) शुरू कर चुका है।

China खेल रहा लुका-छिपी का खेल, पहले कहा तैयार कर ली Corona Vaccine, फिर बात से पलटा

मालूम हो कि चीन ने भी वैक्सीन के अंतिम ट्रायल की मंजूरी दे दी है। चीन नेशनल बायोटेक ग्रुप की ओर से तैयार वैक्सीन को अंतिम ट्रायल की मंजूरी मिल गई है। चूंकि चीन में फिलहाल कोरोना के गंभीर लक्षणों वाले मरीज अब बचे नहीं हैं, लिहाजा कंपनी वैक्सीन का ट्रायल संयुक्त अरब अमीरात ( UAE ) में करने जा रही है। वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि सितंबर या अक्टूबर अंतिम परीक्षण के बाद उनकी वैक्सीन को अनुमति मिल जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि दुनियाभर में 2021 की शुरुआत में वैक्सीन उपलब्ध कराया जा सकता है।