
India may soon be third most COVID 19 affected county
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus outbreak ) से जूझती दुनिया में सर्वाधिक आंकड़ों के लिहाज से भारत ( Coronavirus Cases in India ) जल्द ही तीसरे नंबर पर पहुंचने वाला है। सर्वाधिक कोरोना मामलों वाले मुल्कों की सूची में फिलहाल चौथे स्थान पर मौजूद भारत रोजाना तेजी से सामने आते कोरोना के नए मामलों ( coronavirus latest news india ) के चलते रूस को आने वाले कुछ ही दिनों में पीछे छोड़ सकता है। हालांकि मौत के आंकड़ों ( Coronavirus Deaths ) में रूस को पहले से ही भारत पीछे छोड़ चुका है।
दरअसल कोरोना के कोहराम ( Coronavirus Outbreak In Hindi ) ने दुनिया भर को परेशानी में डाल दिया है। फिर भी कुछ ऐसे देश भी हैं जहां इसने जबर्दस्त तबाही मचाई हुई है। फिलहाल दुनिया भर में आंकड़ों के लिहाज से कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में अमरीका ( coronavirus cases in america ) सबसे ऊपर यानी पहले पायदान पर काबिज है। अमरीका में अब तक कोरोना वायरस के कुल केस की संख्या 25 लाख 4 हजार 588 है। वहीं सबसे ताकतवर देश में अब तक 1 लाख 26 हजार 780 लोगों की कोपोना वायरस से मौत हो चुकी है।
सर्वाधिक कोरोना केस वाले देशों की सूची में दूसरे स्थान पर ब्राजील मौजूद है। ब्राजील में अब तक 12 लाख 33 हजार 147 केस आ चुके हैं और 55054 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, इसमें तीसरे स्थान पर रूस का नाम क्योंकि यहां पर कोरोना के कुल मामले 6 लाख 13 हजार 994 आ चके हैं। जबकि 8605 लोगों की मौत कोरोना के चलते हो चुकी है।
इस सूची में फिलहाल चौथे नंबर पर मौजूद भारत में अब तक कोरोना वायरस के कुल 4 लाख 90 हजार 401 केस आ चुके हैं। भारत में अब तक 15 हजार 301 लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना केस की संख्या के लिहाज से भारत दुनिया में चौथे नंबर पर मौजूद है और मौत के मामलों में रूस को पीछे छोड़ तीसरे पर पहुंच चुका है।
बीते पांच दिनों के आंकड़े देखें तो भारत पिछले कुछ वक़्त से रोजाना नए मामलों को लेकर तीसरे नंबर पर रहा है। मौत के मामले में भारत का नंबर दुनिया में दूसरे से लेकर चौथे नंबर के बीच ऊपर-नीचे हो रहा है।
बीते 21 जून से रूस में रोजाना करीब 7 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, भारत में प्रतिदिन रूस की तुलना में दोगुने से भी ज़्यादा नए मामले मिले हैं। वहीं, अमरीका में 21 जून को 36,617 नए केस सामने आने के साथ ही 690 लोगों की मौत हो गई। वहीं, ब्राज़ील में 54771 केस-1206 मौत, भारत में 15,413 केस-306 मौत और रूस में 7728 केस-109 की मौत हुई।
इसके बाद 22 जून को अमरीका में नए केस 32,349 और 558 की मौत हुई। जबकि ब्राज़ील में 34,666 केस -1022 की मौत, भारत में 14,821 केस- 445 की मौत और रूस में 7600 केस-95 की मौत हुई।
फिर 23 जून अमरीका में 27575 केस-308 मौत, ब्राज़ील में 17459 मामले 641 की मौत, भारत में 14,933 केस-312 की मौत और रूस में 7425 केस-153 की मौत हुई। इस दिन मैक्सिको में 1044 लोगों की भी जान गई।
24 जून को अमरीका में 26519 मामले-410 की मौत, ब्राज़ील में 21432 केस-654 मौत, भारत में 15968 केस-465 मौत, रूस में 7176 केस-154 की मौत हुई।
तो 25 जून को अमरीका में 34191 नए केस और 784 लोगों की मौत हुई जबकि ब्राज़ील में 39436 केस-1374 मौत, भारत में 16922 केस-418 मौत और रूस में 7113 केस-92 की मौत के अलावा मैक्सिको में 793 की मौत की सूचना आई।
Updated on:
26 Jun 2020 10:44 pm
Published on:
26 Jun 2020 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
