27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस से दहशत में पति ने पत्नी को बाथरूम में किया लॉक, जब हुआ खुलासा तो बताई वजह

Highlights: कोरोना वायरस (Coronavirus) ने दुनियाभर के करीब 75 देशों में फैलाए पैर अब तक 87 हजार लोगों में हो चुकी है संक्रमण की पुष्टि ईरान में कोरोना वायरस से बचने के लिए श्राइन के दरवाजे चाट रहे लोग

2 min read
Google source verification
Coronavirus in Lithuania

विल्नुस। दुनियाभर के करीब 75 देशों में इस वक्त कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा मंडरा रहा है। इस महामारी के चलते विश्वभर में मरने वालों की संख्या 3 हजार के पार पहुंच गई है। इसके साथ ही अब तक करीब 87 हजार लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना की दहशत ऐसी है कि लोग इससे बचने के लिए अजीबो गरीब उपाय भी अपनाने से नहीं बच रहे हैं। एक ऐसा ही मामला लिथुआनिया (Lithuania) से सामने आ रहा है।

शख्स की पत्नी एक चीनी महिला से मिली थी

वायरस का डर ऐसा है कि लिथुआनिया के इस शख्स ने अपनी पत्नी को बाथरूम में बंद कर दिया है। अंग्रेजी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शख्स की पत्नी एक चीनी महिला से मिली थी, जो हाल ही में इटली से लौटी थी। बस इसके बाद उसके पति को कोरोना वायरस का शक हो गया, जिसके चलते उसने ये हैरतअंगेज कारनामा कर दिया।

ईरान में कोरोना का कहर, बचने के लिए धार्मिक स्थल के दरवाजे चाटते दिखे लोग

फोन पर डॉक्टर्स से ली थी सलाह

हालांकि, महिला ने तुरंत ही मदद के लिए पुलिस को फोन कर दिया। सूचना पाकर पुलिस राजधानी विल्नुस में उसके अपार्टमेंट पहुंची और उसका रेस्क्यू किया। इसके बाद जब पुलिस ने उसके पति से बाथरूम में बंद करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसने फोन पर डॉक्टर्स से बात की थी, जिन्होंने ऐसा करने की सलाह दी। वैसे पुलिस ने उसको गिरफ्तार नहीं किया क्योंकि पत्नी ने उसके खिलाफ कोई चार्ज नहीं लगाया है।

ईरान में श्राइन की दीवार चाटते नजर आए रहे थे लोग

आपको बता दें कि इससे पहले ईरान से भी कोरोना वायरस से बचाव का हैरतअंगेज उपाय सामने आया था। यहां लोग इस जानलेवा बीमारी से बचने के लिए श्राइन की दीवार चाटते नजर आ रहे थे। ईरान में चीन के बाहर कोरोना वायरस से सबसे अधिक मौतें दर्ज हुई हैं।