2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरीका: कोरोन ने अब तक 20 हजार लोगों की ले ली जान, इटली को पीछे छोड़ा

Highlights अमरीका में अब तक 20,597 लोगों की हुई मौत । इटली में अब तक 19,468 लोगों की मौत हो चुकी है।

2 min read
Google source verification
america

वाशिंगटन। अमरीका में कोरोना वायरस के संक्रमण ने कोहराम मचा रखा है। यहां पर प्रति दिन मौत का आंकड़ा हजार पार हो रहा है। शनिवार तक करीब 20 हजार लोगों की यहां मौत हो चुकी है। मौत के मामले में इसने इटली को भी पछाड़ दिया है। इटली में अब तक 19,468 लोगों की मौत हो चुकी है।

अमरीका ने भारतीय मूल के H1B वीजा धारकों को दी राहत, वैधता बढ़ाई

अमरीका में शनिवार रात 10 बजे तक संक्रमण के करीब 5.10 लाख मामले सामने आ चुके थे। संक्रमण के कारण महज कुछ ही सप्ताह में अमरीकी अर्थव्यवस्था थम गई है। राष्ट्रीय आपातकाल के अनुसार 95 प्रतिशत से ज्यादा आबादी घरों में कैद है। यहां करीब 1.60 करोड़ लोग अपनी नौकरियां गंवा चुके हैं।

न्यूयॉर्क में शव तेजी से दफनाए जा रहे

न्यूयॉर्क शहर को संक्रमण ने जकड़ लिया है। प्रशासन मुर्दाघरों में जगह खाली करने के लिए शव तेजी से दफना रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक न्यूयॉर्क में लावारिस शवों को मुर्दाघर में एक मिनट भी नहीं रखा जा रहा। इसे तुरंत दफनाने की कोशिश हो रही है। यहां पर अब प्रशासन के पास इतना समय नहीं है कि वह शव के परिजनों का इंतजार करे। कोरोना से मरने के बाद शव को उनके परिजनों से दूर रखा जा रहा है।

वर्ल्ड हिंदू काउंसिल दे रही मुफ्त भोजन और मदद

वर्ल्ड हिंदू काउंसिल ऑफ अमरीका के स्वयंसेवक बोस्टन में लॉवेल जनरल अस्पताल और आपातकालीन कर्मियों को मुफ्त भोजन की आपूर्ति कर रहा है। उसने 85 हजार दस्ताने भी न्यूजर्सी में पुलिस, दमकलकर्मियों, आपात सेवा में जुटे कर्मियों को दिए। न्यूजर्सी के ओक ट्री रोड के दवे ने स्वास्थ्य कर्मियों को एक हजार फेस मास्क देने के लिए पैसे जुटाने की मुहिम शुरू की है।

40 भारतीय-अमरीकी की जान गई

कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण 40 से ज्यादा भारतीय अमरीकियों और भारतीय नागरिकों की मौत हुई है। भारतीय मूल के 1500 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। सामुदायिक नेताओं का आकलन है कि न्यूजर्सी में 400 से ज्यादा और न्यूयॉर्क में एक हजार से ज्यादा भारतीय-अमरीकी संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 17 केरल के थे। गुजरात के 10, पंजाब के चार, आंध्र प्रदेश के दो, ओडिशा का एक व्यक्ति भी शामिल था। मृतकों में सुनोवा एनालिटिक्स इंक.के सीईओ हनुमंत राव मारेपल्ली भी शामिल हैं। उनकी मौत न्यूजर्सी के एडिसन में हुई। चंद्रकांत अमीन (75) और महेंद्र पटेल (60) भी शामिल हैं।