
अमरीका में कोरोना वायरस से हालात बदतर।
डबलिन। आयरलैंड में COVID-19 संक्रमण के मामलों में तेजी से उछाल आया है। यहां के कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शनिवार को बताया कि अप्रैल के बाद से अब यहां पर सबसे अधिक कोरोना से संक्रमित मामलों की संख्या दिखाई दे रही है।
यूरोप की तरह, आयरलैंड ने जुलाई के अंत से संक्रमणों में लगातार तेजी देखी गई है और इसके परिणाम स्वरूप प्रतिबंधों को कड़ा कर दिया है। इसमें सभी इनडोर रेस्तरां भोजन और राजधानी के बाहर और बाहर की अधिकांश यात्राएं शामिल हैं।
आयरलैंड में पूर्ण तालाबंदी है। इसके बावजूद यहां पर 24 घंटे में 613 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों को मिलाकर यहां पर अब तक कोरोनो वायरस की कुल संख्या 38,032 हो गई। वहीं मरने वालों की संख्या 1,810 तक पहुंच चुकी है।
कार्यवाहक मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोनन ग्लन ने एक बयान में कहा, "आयरलैंड में बीते सप्ताह मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।" ग्लिनन ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों से आग्रह किया जो कोविड-19 के लिए चिकित्सकीय रूप से कमजोर हैं। उनसे कहा कि वे सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। वे लोगों से बहुत कम मेलजोल करें। किसी भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में न घूमें।
आयरलैंड ने बीते 14 दिनों में प्रति 100,000 लोगों पर सिर्फ 100 मामलों की सूचना दी है। यूरोपीय सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल द्वारा निगरानी के लिए 31 यूरोपीय देशों में से 16 वीं-उच्चतम कोविड -19 संक्रमण दर यहां पर है ।
उत्तरी आयरलैंड का ब्रिटिश-रन क्षेत्र, जो आयरलैंड के साथ एक खुली सीमा साझा करता है,ने शनिवार को COVID-19 के 726 नए मामलों की सूचना दी। जिसने एक दिन पहले अपने रिकॉर्ड को तोड़कर सात दिन के अपने कुल संचयी मामले को 164 प्रति 100,000 तक पहुंचाया।
Updated on:
05 Oct 2020 12:41 pm
Published on:
05 Oct 2020 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
