
Adult Websites (Symbolic Photo)
न्यूयॉर्क। भारत समेत कई देशों में पोर्नोग्राफी ( Pornography ) को रोकने के लिए कई कदम उठाए गए हैं और पोर्न वेबसाइटों ( Porn Website ) पर बैन लगा दिया गया है। हालांकि कई देशों में कानून के तहत ऐसे बेबसाइटों के संचालन की अनुमति है।
न्यूयॉर्क में भी पोर्न वेबसाइटों का संचालन नियम के तहत किया जाता है। लेकिन अब न्यूयॉर्क से एक ऐसा मामला सामने आया है जो बहुत ही चौंकाने वाला है।
दरअसल, एक शख्स ने तीन पोर्न वेबसाइटों पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। शख्स ने कोर्ट में 23 पन्नों की अर्जी लगाई है।
अपनी अर्जी में उन्होंने कहा है कि इन वेबसाइटों पर जो भी कंटेंट (वीडियो) दिखाया जा रहा है उसमें सबटाइटल नहीं दिया जा रहा है। इससे वह वीडियो देखते समय पूरा-पूरा लुफ्त नहीं उठा पाता है।
शख्स ने की हर्जाने की मांग
आपको बता दें कि मुकदमा दर्ज कराने वाला शख्स बधिर (जो सुन नहीं सकता) है। शख्स का नाम यारोस्लाव सुरिज है। सुरिज ने ब्रुकलीन फेडरल कोर्ट में गुरुवार को अर्जी दायर की, जिसमें उन्होंने तीन अश्लील वेबसाइट्स और उसके कनाडाई मुख्य कंपनी माइंडगीक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी अर्जी में कहा है कि तीनों ने ‘अमरीकंस विद डिसैबिलिटी एक्ट’ (विकलांग अमरीकी कानून) का उल्लंघन कर रहे हैं।
इससे पहले भी सुरिज इसी बात को लेकर फॉक्स न्यूज के खिलाफ मुकदमा कर चुके हैं। सुरिज ने कहा था कि अक्टूबर और इस महीने कुछ वीडियो देखना चाहा, लेकिन वह नहीं देख सके, क्योंकि उसमें सब टाइटल नहीं था।
सुरिज ने अपने 23 पन्नों की अर्जी में कहा है कि कंटेंट में सबटाइटल नहीं होने की वजह से बधिरों और ऐसे लोग जिनको कम सुनाई देता है, वे वीडियो का पूरा-पूरा लुफ्त नहीं उठा पाते हैं, जबकि आम लोग पूरा आनंद उठाते हैं।
उन्होंने कुछ हर्जाने की मांग करते हुए कहा कि पोर्न वेबसाइट चलाने वाली कंपनियां अपने कंटेंट में सबटाइटल दें। इधर ये मामला सामने आने के बाद, एडल्ट कंटेंट के लिए मशहूर वेबसाइट पॉर्नहब के वाइस प्रेसिडेंट कोरी प्राइस ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि वेबसाइट पर सबटाइटल वाला भी एक सेक्शन है। इसके लिए बकायदा उन्होंने उसाक लिंक भी शेयर किया है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Published on:
18 Jan 2020 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
