
वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर इस वक्त महाभियोग की सुनवाई जारी है। इसी बीच अमरीकी राष्ट्रपति ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को लेकर एक चौंकानेवाले वाला खुलासा किया है। ट्रंप ने ओबामा पर साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार अभियान की जासूसी कराई थी।
2016 में राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान कराई जासूसी
ट्रंप का आरोप है कि उन्होंने 2016 में राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान जासूसी कराई थी। ट्रंप का कहना है कि ओबामा प्रशासन में मेरे खिलाफ उच्च स्तर पर साजिश हुई। ट्रंप ने एक इंटरव्यू में कहा, 'ओबामा मेरे अभियान की जासूसी कर रहे थे। यह मेरी राय है, जो मैंने बहुत पहले ही कहा था।' इसके बाद ट्रंप से पूछा गया कि क्या इस साजिश में तत्कालीन राष्ट्रपति ओबामा भी व्यक्तिगत रूप से शामिल थे? इसके जवाब में उन्होंने कहा,'मेरा व्यक्तिगत रूप से मानना है कि ऐसी साजिशें शीर्ष स्तर तक होती हैं।
हिलेरी क्लिंटन और डेमोक्रेट्स ने चुकाई ओबामा की गलतियों की कीमत
इसके बाद उन्होंने कहा, 'मैं ऐसा कहना नहीं चाहता क्योंकि यह अपमानजनक होगा। शायद ओबामा जानते थे कि मेरी जीत होगी और रोकने की तरीकों के लिए उन्होंने यह किया।' ट्रंप का दावा है कि ओबामा ने फर्जी डोजियर लिखा और चुनाव से पहले इसे पब्लिक के सामने लाने की कोशिश भी की। उनका यह करना दिखाता है कि वे कितने अयोग्य थे, इसलिए उन्होंने करोड़ों डॉलर खर्च किए जिसकी कीमत हिलेरी क्लिंटन और डेमोक्रेट्स ने चुकाई।
Updated on:
24 Nov 2019 04:43 pm
Published on:
23 Nov 2019 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
