29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रंप की रैलियों में छाया राष्ट्रवाद, कहा- अमरीकियों की सुरक्षा से समझौता नहीं, हराएंगे ‘इस्लामी आतंकवाद’

ओहायो के टोलेडो में आयोजित एक सभा के दौरान इस्लामिक आतंकवाद ( Islamic terrorism ) पर बरसे ट्रंप (Donald Trump) अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएंगे: ट्रंप

2 min read
Google source verification
donald trump

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तेवर नरम पड़ रहे हैं।

वाशिंगटन। ईरान और अमरीका के बीच इस वक्त जमकर बवाल ( US Iran Tension ) हो रहा है। इसी बीच अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव ( US presidential elections ) भी होनेवाले हैं। अब राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार कर रहे डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) लगभग हर भाषण में राष्ट्रवाद के मुद्दे पर ही बात कर रहे हैं। ओहायो के टोलेडो में आयोजित एक सभा के दौरान ट्रंप ने इस्लामिक आतंकवाद ( Islamic terrorism ) पर भी जमकर निशाना साधा।

नागरिकों की सुरक्षा में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे: ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में कहा कि वो अमरीकियों की सुरक्षा के लिए कुछ भी कर सकते हैं। अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए वो किसी भी हद तक जाएंगे। ट्रंप ने कहा कि वो नागरिकों की सुरक्षा में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे। ट्रंप ने कहा कि वो अमरीका के दुश्मनों पर कार्रवाई के करने के लिए कोई बहाना नहीं बनाएंगे।

ईरान के बाद इराक से खफा अमरीका, ट्रंप ने दी कड़े प्रतिबंध की धमकी

इस्लामिक आतंकवाद को हराना जरूरी

इस भाषण में ट्रंप ने प्रमुखता से इस्लामिक आतंकवाद को निशाना बनाया। उन्होंने इस्लामिक आतंकवाद के प्रति अपना विचार साझा करते हुए कहा, 'हम कभी भी कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद को हराने के लिए अपनी कोशिश कम नहीं करेंगे। ट्रंप ने मध्य पूर्व में अमरीकी फौज की मौजूदगी का जिक्र करते हुए कहा कि हम दुनिया के अन्य देशों के निर्माण को दिशा देनेन के बाद अब अमरीका के पुनर्निर्माण में लगे हुए हैं। हमारा लक्ष्य साफ है, 'अमरीका फर्स्ट।'

ईरान के साथ अब भी बातचीत को तैयार अमरीका, UN को पत्र लिख कही यह बात

डेमोक्रेट्स पर भी जमकर हमला

ट्रंप ने इस दौरान विपक्षी पार्टी डेमोक्रेट्स पर भी जमकर हमला बोला। अपने भाषण में ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी को मंहगे टैक्स, आपराधिक, देश की सीमाओं को खतरे में डालने वाली और भ्रष्टाचार में डूबी पार्टी बताया है। इसके विपरित उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी को अमरीकी कार्यकर्ता, अमरीकी परिवार और अमरीकी ड्रीम वाली पार्टी बताई।