
President Donald Trump and PM Narendra Modi (File Photo)
वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फरवरी के अंत में अपने भारत दौरे को लेकर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ कर उन्हें सज्जन व्यक्ति और अच्छा दोस्त कह डाला है। ट्रंप ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाले अपने कार्यक्रम को लेकर खुशी जाहिर की है।
डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी एक सज्जन व्यक्ति और उनके अच्छे दोस्त हैं। ट्रंप ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाले अपने कार्यक्रम को लेकर भी खुशी जाहिर की है।
व्हाइट हाउस की घोषणा के एक दिन बाद ट्रंप ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा कि वह भारत जाने के लिए काफी उत्साहित हैं। एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी की तारीफ करते हुए अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि पीएम मोदी उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं। वह बेहतर इंसान भी हैं।
अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से हाल ही में बातचीत की थी। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट से अहमदाबाद के न्यू स्टेडियम तक लाखों लोग उनका स्वागत करेंगे। गौरतलब है कि 24 और 25 फरवरी को वह नई दिल्ली और गुजरात के अहमदाबाद जाएंगे। जहां वे ह्यूस्टन में हाउडी मोदी जैसे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह भारतीय-अमेरिकी लोगों से संवाद करेंगे।
ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच कई व्यापारिक और रक्षा सौदों को अंतिम रूप दिया जाएगा। गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप की दो दिवसीय यात्रा से पहले मोदी सरकार अमरीकी रक्षा फर्म लॉकहीड मार्टिन से 2.6 अरब डॉलर में 24 एमएच-60 आर सीहॉक हेलीकॉप्टरों की खरीद को मंजूरी देने की प्रक्रिया में है।
Updated on:
13 Feb 2020 09:23 am
Published on:
12 Feb 2020 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
