11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन से संबंध खत्म करने का विकल्प मौजूद, Donald Trump ने दिए ‘ड्रैगन’ को अलग-थलग करने के संकेत

-अमेरिका ( America ) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) ने चीन को अलग-थलग करने के संकेत दिए हैं। -गुरुवार को उन्होंने कहा कि चीन ( China ) के साथ हर तरह के व्यापारिक संबंध खत्म करने का विकल्प मौजूद है। -बता दें कि एक दिन पहले ही अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर ( Robert lighthizer ) ने कहा था कि दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को अलग करना संभव नहीं होगा।

2 min read
Google source verification
donald trump say us option of complete decoupling from china

चीन से संबंध खत्म करने का विकल्प मौजूद, Donald Trump ने दिए 'ड्रैगन' को अलग-थलग करने के संकेत

अमेरिका ( America ) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) ने चीन को अलग-थलग करने के संकेत दिए हैं। गुरुवार को उन्होंने कहा कि चीन ( China ) के साथ हर तरह के व्यापारिक संबंध खत्म करने का विकल्प मौजूद है। बता दें कि एक दिन पहले ही अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर ( Robert lighthizer ) ने कहा था कि दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को अलग करना संभव नहीं होगा। इस बात का खंडन करते हुए ट्रंप ने ट्वीट में कहा कि, 'यह एंबेसडर लाइटहाइजर की गलती नहीं थी, शायद मैंने अपनी बात को स्पष्ट नहीं किया, लेकिन चीन से पूरी तरह संबंध खत्म करने के लिए अमेरिका के पास निश्चित रूप से विभिन्न परिस्थितियों में नीति का विकल्प मौजूद हैं।

अमरीका ने भारत को GSP का दर्जा वापस देने पर किया विचार, मिल सकती है बड़ी राहत

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर ने बुधवार को कहा था कि दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को एक साथ अलग नहीं किया जा सकता। विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के अनुसार, यांग ने कहा कि चीन कृषि खरीद के लिए प्रतिबद्ध है। अमेरिका को इस सौदे के समर्थन के लिए यह जरूरी है।

इसी दौरान ट्रंप के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन का बयान भी सामने आया कि ट्रंप ने चीनी अधिकारियों से कहा कि वे यूएस फार्म उत्पादों को ज्यादा मात्रा में खरीदें और चुनाव जीतने में मदद करें। इसके अगले दिन ही ट्रंप यह बयान सामने आया है। उन्होंने साफ संकेत दिए हैं कि चीन से पूरी तरह संबंध करने के विकल्प मौजूद हैं।