
चीन से संबंध खत्म करने का विकल्प मौजूद, Donald Trump ने दिए 'ड्रैगन' को अलग-थलग करने के संकेत
अमेरिका ( America ) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ( Donald Trump ) ने चीन को अलग-थलग करने के संकेत दिए हैं। गुरुवार को उन्होंने कहा कि चीन ( China ) के साथ हर तरह के व्यापारिक संबंध खत्म करने का विकल्प मौजूद है। बता दें कि एक दिन पहले ही अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर ( Robert lighthizer ) ने कहा था कि दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं को अलग करना संभव नहीं होगा। इस बात का खंडन करते हुए ट्रंप ने ट्वीट में कहा कि, 'यह एंबेसडर लाइटहाइजर की गलती नहीं थी, शायद मैंने अपनी बात को स्पष्ट नहीं किया, लेकिन चीन से पूरी तरह संबंध खत्म करने के लिए अमेरिका के पास निश्चित रूप से विभिन्न परिस्थितियों में नीति का विकल्प मौजूद हैं।
अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर ने बुधवार को कहा था कि दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को एक साथ अलग नहीं किया जा सकता। विदेश मंत्री माइक पोम्पियो के अनुसार, यांग ने कहा कि चीन कृषि खरीद के लिए प्रतिबद्ध है। अमेरिका को इस सौदे के समर्थन के लिए यह जरूरी है।
इसी दौरान ट्रंप के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन का बयान भी सामने आया कि ट्रंप ने चीनी अधिकारियों से कहा कि वे यूएस फार्म उत्पादों को ज्यादा मात्रा में खरीदें और चुनाव जीतने में मदद करें। इसके अगले दिन ही ट्रंप यह बयान सामने आया है। उन्होंने साफ संकेत दिए हैं कि चीन से पूरी तरह संबंध करने के विकल्प मौजूद हैं।
Updated on:
19 Jun 2020 01:20 pm
Published on:
19 Jun 2020 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
