
वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि उत्तर कोरियाई तानाशाह ने उनसे माफी मांगी है। शनिवार को इस संबंध में जारी किए बयान में ट्रंप ने कहा कि उन्हें किम का एक 'सकारात्मक' पत्र मिला है, जिसमें उन्होंने दोनों के बीच अच्छे संबंधों की बात कही है। ट्रंप के मुताबिक किम जोंग ने एक और मुलाकात की उम्मीद जताई है।
किम का 'बहुत खूबसूरत पत्र' मिला: डोनाल्ड ट्रंप
अमरीकी राष्ट्रपति ने वाइट हाउस के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए संभावना जताई कि जल्द ही उनके और किम के बीच एक और बैठक हो सकती है। ट्रंप ने किम के पत्र को 'बहुत खूबसूरत पत्र' बताते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि हम एक और बैठक करेंगे।' ट्रंप ने कहा, 'उन्होंने वास्तव में तीन पेज का एक खूबसूरत पत्र लिखा है। मेरा मतलब है कि ऊपर से नीचे तक- वास्तव में एक खूबसूरत पत्र..और शायद मैं पत्र का जवाब दूंगा, लेकिन यह बहुत सकारात्मक है।'
हाथों-हाथ पहुंचाया गया पत्र
बताया जा रहा है कि किम का यह पत्र गुरुवार को ट्रंप के पास हाथों-हाथ पहुंचाया गया था। इस पर ट्रंप ने चुटकी लेते हुए कहा,'लीक के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।' आपको बता दें कि दो हफ्ते के अंदर उत्तर कोरिया द्वारा चार राउंड शॉर्ट रेंज रॉकेट लॉन्च करने के बाद किम ने ट्रंप को यह पत्र लिखा है। इस अभ्यास को लेकर उत्तर कोरिया का कहना है कि ये लॉन्च इस महीने के अमरीका-दक्षिण कोरियाई संयुक्त अभ्यास के जवाब में किया गया। किम ने ट्रंप को दिए अपने संदेश में भी इस बात पर जोर दिया।
ट्रंप ने किया ट्वीट
इस पत्र के बाद ट्रंप ने जोर दिया कि किम जोंग उन फिर से परमाणु निरस्त्रीकरण वार्ता शुरू करना चाहते हैं। ट्रंप ने ट्वीट किया है कि उन्हें भेजी गई चिट्ठी में किम ने मिसाइल परीक्षणों के लिए उनसे माफी मांगी है। ट्रंप ने आगे किम का बचाव करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया ने कोई परमाणु प्रक्षेपण नहीं किया सिर्फ शॉर्ट रेंज की मिसाइलों का प्रक्षेपण किया। ट्रंप ने कहा, 'कोई बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण नहीं किया गया। ना लंबी गति की मिसाइल।' गौरतलब है कि ट्रंप और किम पिछले साल गर्मियों से अभी तक तीन बार मुलाकात कर चुके हैं। इन मुलाकातों के दौरान कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्त्रीकरण का मुद्दा हमेशा प्रमुख रहा है।
विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Updated on:
11 Aug 2019 02:14 pm
Published on:
11 Aug 2019 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
