13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रंप ने नहीं उनकी नन्ही नातिन ने जीता चीन का दिल

मंदारिन में गाया नन्ही अराबेला का गाने वाला वीडियो वायरल...

2 min read
Google source verification
trump, Arabella, xi zinping, china

trump granddaughter

बीजिंग। अमरीकी राष्ट्रपति इस वक्त चीन समेत कई एशियाई देशों के दौरे पर हैं। दौरे की मीडिया कवरेज में जहां व्यापार और उत्तर कोरिया जैसे मुद्दे छाए रहे, वहीं ट्रंप की छह साल की नातिन ने साम्राज्यवादी चीन का दिल जीत लिया है। दरअसल, ट्रंप की नन्ही नातिन अराबेला कुशनर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उसने चीन की पारंपरिक भाषा मंदारिन में गाना गया है और कविता पढ़ी है। गाने को लाखों चीनियों ने पसंद किया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि जब दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्ष बीजिंग के ग्रेट हॉल ऑफ द पीपुल में बैठकर मनपसंद खाने का आनंद ले रहे हैं। वीडियो में अराबेला को कई चीनी कविताएं और पारंपरिक गीत गाते हुए भी देखा जा सकता है।

1.16 करोड़ लोगों ने देखा अबतक
सरकार समाचार एजेंसी शिन्हुआ की ओर से पोस्ट किए इस वीडियो को अब तक 1.16 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लाखों लोगों ने इसे फॉरवर्ड किया है और इस पर कमेंट और लाइक्स दिए हैं।

लोगों ने कहा, दोनों देशों के रिश्तों में आएगी गर्मी
इस वीडियो को देखकर लोग कह रहे हैं कि यह अमरीका-चीन के रिश्तों में गर्मी बढ़ाएगा। उम्मीद है कि दोनों देश रिश्तों की नई डगर पर चलेंगे। एक शख्स ने कहा कि नन्ही लडक़ी काफी ऊर्जावान है। हर चीनी लोगों को यह पे्ररित करता है। चीन में ट्विटर जैसी सोशल मीडिया वेबसाइट ‘वाइबो’ पर भी लोग अराबेला की तारीफें कर रहे हैं। हालांकि यह नहीं पता है कि ट्रंप की यात्रा के जुड़े बयानों को कितना सेंसर किया गया है।

शी दंपति को कहा, दादा-दादी
ट्रंप की नातिन अराबेला का वीडियो खासा वायरल हो रहा है, जिसमें वह चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और उनकी पत्नी पेंग लियुआन को दादा और दादी कहते हुए चीनी भाषा में उनका अभिवादन कर रही है। अराबेला ट्रंप की बेटी इवांका और उनके वरिष्ठ सलाहकार जेरार्ड कुशनर की बेटी है।

जिनपिंग बोले, मासूम की भाषा शानदार
शिन्हुआ की रिपोर्ट में बताया गया है कि जिनपिंग ने कहा है कि अराबेला की चीनी भाषा एवन दर्जे की है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनइंग ने कहा कि चीनी-अमरीकी दोस्ती की एक नन्ही राजदूत होने के नाते अराबेला ने पहले ही बहुत सारे चीनी लोगों का प्यार हासिल कर लिया है।

जिनपिंग के दौरे में भी सुनाई थी चीनी में कविता
यह पहला मौका नहीं है जब चीनी-अमरीकी संबंधों के सिलसिले में अराबेला का नाम सुर्खियों में है। अप्रेल में जिनपिंग के अमरीकी दौरे के वक्त फ्लोरिडा के मार आ लागो रिजॉर्ट में अराबेला ने शी के सम्मान में कुछ प्राचीन चीनी पंक्तियां पढ़ी थीं।

चीनी महिला से सीखती है भाषा
अराबेला की मां इवांका का कहना है कि उनके बच्चों की एक चीनी नैनी है और वही उन्हें चीनी गीत सिखाती हैं। इवांका अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अकसर ऐसे वीडियो पोस्ट करती हैं जिनमें अराबेला चीनी गीत गाते हुए देखी जा सकती है।