
नई दिल्ली। वो कहते हैं न कि इरादें मज़बूत हों तो भगवान भी आपके पास आकर पूछने को मजबूर हो जाते हैं कि क्या चाहता है यार? इस दुनिया में ऐसे लाखों लोग हैं जो शारीरिक और मानसिक रुप से बिल्कुल मस्त होते हैं लेकिन दुनिया की महफिल में कहीं खो जाते हैं। इस कॉम्पेटेटिव ज़माने में ये लोग बहुत जल्दी हार मान लेते हैं। लेकिन इससे ठीक उलट ऐसे भी कई लोग हैं जो शारीरिक या मानसिक रुप से डिफेक्टेड होने के बाद भी इंसान तो बहुत छोटी चीज़ हो गई, भगवान से भी पंगे लेते हैं।
ऐसे ही लोगों में से आज हम एक शख्सियत की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। इस धरती पर ऐसे कई शख्स हैं जिन्होंने अपने बुलंद हौंसलों के आगे पूरी दुनिया को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया है। लेकिन खास बात ये है कि हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं वो एक लड़की है। जिन्होंने शारीरिक रुप से असाधारण होने के बाद भी मॉडलिंग में करियर बनाने का सपना देखा और इसे पूरा भी कर लिया।
महज़ 21 साल की ड्रू प्रेस्टा ने अपने मज़बूत इरादों से साबित कर दिया कि इस संसार में कुछ भी नामुमकिन नहीं है। प्रेस्टा के इस पैशन में उनके परिवार और दोस्तों ने भी उनका पूरा सपोर्ट किया, ताकि वे अपने इस सपने को बिना किसी अड़चन के पूरा कर सकें। आज के टाइम की वो एक कामयाब सिसलिंग मॉडल हैं। इतना ही नहीं उनकी खूबसूरती इस मुकाम तक पहुंच चुकी है कि आज के समय में उनके करोड़ों फॉलोअर्स भी बन चुके हैं। इसके साथ ही वो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं।
मॉडलिंग के लिए किसी भी लड़के या लड़की की हाइट अच्छी होनी चाहिए लेकिन महज़ 3 फुट 4 इंच की लंबाई के साथ प्रेस्टा ने मॉडलिंग जगत के सभी दिग्गज़ों को हैरान कर के रख दिया है। प्रेस्टा मूल रुप से नेवादा की हैं। प्रेस्टा का एक वीडियो 'शेक माय ब्यूटी' सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो गया था।
Published on:
21 Nov 2017 01:36 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
