
वाशिंगटन. अमरीका की महिला नौसैनिक का नया बिकनी अवतार सामने आया है। नौसेना की नौकरी छोड़कर अब वह एक बिकनी मॉडल के रूप में काम कर रही है। कई फैशन मैग्जीन ने उसे अपने कवर पेज पर जगह दी है। इंस्टाग्राम पर शैनन इह्रक नाम की इस मॉडल के 65 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। शैनन बताती हैं कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं एक टफ जॉब से नजाकत वाले रैंप पर बिकनी पहनकर कैटवॉक करूंगी, लेकिन ऐसा हो गया है, यही सच्चाई है। शैनन इह्रक नाम की यह मॉडल 19 साल की उम्र में ही अमरीकी नौसेना में भर्ती हुई थी। वहां उसने कड़े अनुशासन से ट्रेनिंग ली और नौसेना के बेडों की रक्षा की। अब 29 की हो चुकी शैनन ने अपनी नौसेना की नौकरी में चार साल समुद्र में बिताए हैं। वह वहां एडमिनिस्ट्रेटिव स्पेशलिस्ट थी।
आसान नहीं था सार्जेंट से बिकनी मॉडल बनना
शैनन बताती हैं कि पहले लोग मुझे अलग ढंग से लेते थे उनका नजरिया मेरे प्रति अलग था। मेरी पहचान एक देश सेवक के तौर पर भी अब लोग मुझे बिकनी मॉडल कहते हैं, लेकिन एक सार्जेंट से बिकनी मॉडल बनना भी आसान नहीं था। हालांंकि नौसेना की ट्रेनिंग मेरे काम आई और मैं अनुशासन के कारण सैनिक से मॉडल बन गई।
इंस्टाग्राम पर 65 हजार फॉलोअर
साइंस ग्रेजुएट शैनन पहले अपने सामान्य फोटो शेयर करती थीं। अब वे अपने इंस्टाग्राम पेज पर बिकनी अवतार के फोटो शेयर करती हैं। कभी वह घोड़ों की सवारी करते हुए फोटो डालती हैं तो कभी काउबॉय के अपने घरों की तस्वीरें पोस्ट करती हैं। मॉडलिंग की दुनिया में आए संघर्ष के बारे में शैनन का कहना है कि यहां भी चुनौतियां कम नहीं थी। मॉडलिंग की दुनिया में कोई किसी की मदद नहीं करता। यहां सबकों अपना मुकाम बनाना होता है। जब मैं नौसेना में भी तो पुरुष सैनिक मेरे सौंदर्य की तारीफ करते थे। पहले तो लगता था कि यह यूं ही तारीफ करते हैं, लेकिन तारीफें ज्यादा होने लगीं तो मैंने मॉडल बनने के बारे में सोचा और इस ग्लैमर की दुनिया में आ गई।
Published on:
08 Nov 2017 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allअमरीका
विदेश
ट्रेंडिंग
