30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूकंप के जोरदार झटकों से थर्राया तुर्की, 20 से अधिक लोग घायल

तुर्की के डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट प्रेसिडेंसी ( AFAD ) ने बताया कि भूकंप का केंद्र Denizli province के बोज़कुर्त शहर में था भूकंप के झटके 15-20 सेकंड से अधिक समय तक महसूस किए गए

2 min read
Google source verification
तुर्की में भूकंप

अंकारा। मध्य-पूर्व देश तुर्की में गुरुवार को जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पश्चिमी तुर्की में 6.0 की अनुमानित तीव्रता के भूकंप के झटके आए जिससे कई घरों को नुकसान पहुंचा। इस हादसे में लगभग 20 लोग घायल हो गए।

तुर्की के डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट प्रेसिडेंसी, AFAD के अनुसार, भूकंप का केंद्र डेनिज़ली प्रांत ( Denizli province ) के बोज़कुर्त शहर में था।

एजेंसी ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.25 बजे 6.0 की प्रारंभिक तीव्रता के साथ आया। इस्तांबुल स्थित कांदिल्ली भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप कम शक्तिशाली का था। इसे रिक्टर स्केल पर 5.7 मापा गया।

भूकंप के तेज झटकों से थर्राया जापान, लोगों में दहशत

डेनिज़ली सरकार हसन कराहन ने कहा कि भूकंप के झटके से प्रांत के चारों ओर मिट्टी की ईंटों से बने मकानों की दीवारें टूट गईं और दरारें या अन्य संरचनाओं को नुकसान पहुचा है।

एएफएडी ने कहा कि इस हादसे से 23 लोग घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके 15-20 सेकंड से अधिक समय तक रहा। इस दौरान कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, छतों और दीवारों में गहरी दरारें पड़ गईं।

घरों से बाहर निकले लोग

भूकंप के झटका आने के बाद लोग घरों से निकलकर सड़क पर आ गए। भूकंप के कारण क्षतिग्रस्त हुए घरों को देखकर लोग भयभीत हो गए। लोग दहशत के कारण अपने घरों में वापस नहीं जा रहे हैं।

महापौर हुदई करासहिन ने बताया कि पास के शहर तुतलाका में भी करोड़ों के घर क्षतिग्रस्त हो गए, लेकिन किसी को भी चोट नहीं आई। भूकंप से अगाडन गांव में एक मस्जिद की मीनार ढ़ह गई।

टेलीविजन फुटेज में भूकंप के दौरान टेबल टेनिस खेल रहे किशोरों के एक समूह को भूकंप से बचाते हुए दिखाया गया है। एक अन्य वीडियो में डेनिज़ली में एक जोड़े को उनके विवाह समारोह के बीच में भूकंप में फंसते हुए दिखाया गया है।

इंडोनेशिया के बाली में 6.1 तीव्रता का भूकंप, मंदिर सहित कई घर तबाह

भूकंप के झटके इतना जबरदस्त था कि पड़ोसी प्रांत अंटाल्या, मुगला, इसापारा और बर्दुर में महसूस किया गया, जहां लोग अपने घरों से बाहर भाग गए। तुर्की में लगातार भूकंप का खतरा बना रहता है।

इससे पहले 1999 में, पश्चिमोत्तर तुर्की में 7.4 तीव्रता के जोरदार भूकंप के झटके आए थे, जिसमें 17,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Story Loader