29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इथोपिया विमान दुर्घटना: UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने हादसे पर जताया दुख

यूएन के कर्मचारी भी हुए विमान दुर्घटना के शिकार विमान दुर्घटना में 157 लोगों की मौत यूएन ने कहा हम पीडि़त के परिजनों के साथ खड़े हैं

less than 1 minute read
Google source verification
UNSG

इथोपिया: विमान दुर्घटना पर UN महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जताया दुख

नई दिल्‍ली। संयुक्त राष्ट्र (यूएन ) के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने इथोपिया की राजधानी अदीस अबाबा के पास हुए भयंकर विमान दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्‍होंने इस हादसे के शिकार हुए पीड़ितों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है। इस घटना में शिकार हुए अपने कर्मचारियों के परिजनों के प्रति भी सहानुभूति जताई है। गुटेरेस ने कहा है कि हम यूएन के मृतक कर्मचारियों के परिजनों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़े हैं। बता दें कि इस विमान दुर्घटना में 157 लोगों की मौत हुई है।

आज से अमरीकी दौरे पर हैं विदेश सचिव विजय गोखले, सामरिक और रणनीतिक मुद्दों पर करेंगे मशविरा

इथोपिया सरकार से संपर्क में है यूएन
चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक बयान में कहा कि अदीस अबाबा के पास विमान हादसे में हुए जानमाल के नुकसान से महासचिव को काफी दुख पहुंचा। दुजारिक ने कहा है कि इस घटना के बाद से संयुक्त राष्ट्र इथोपिया के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है। फिलहाल यूएन इस त्रासदी में मारे गए अपने कर्मचारियों की जानकारी हासिल कर रहा है।

अमरीका समर्थित सीरियाई सेना ने इस्‍लामिक स्‍टेट के आखिरी गढ़ पर बोला हमला