नई दिल्लीPublished: Jul 09, 2021 09:34:16 pm
Mohit Saxena
फिजी के पीएम फ्रैंक बैनीमारामा का कहना है 15 अगस्त तक वैक्सीन की पहली डोज न लगवाने वाले सरकारी कर्मियों को अवकाश पर भेज दिया जाएगा।
सुवी। कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से निपटने के लिए फिजी सरकार (Fiji Government) ने सख्त फैसला लिया है। प्रधानमंत्री फ्रैंक बेनीमरामा का कहना है कि कोरोना वैक्सीन को न लगवाने वाले लोगों को अपनी जॉब से भी हाथ धोना पड़ सकता है।