scriptFiji government make compulsory for corona vaccine, No jab, no job | फिजी के पीएम का सख्त फैसला, कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई तो छोड़नी पड़ेगी नौकरी | Patrika News

फिजी के पीएम का सख्त फैसला, कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई तो छोड़नी पड़ेगी नौकरी

locationनई दिल्लीPublished: Jul 09, 2021 09:34:16 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

फिजी के पीएम फ्रैंक बैनीमारामा का कहना है 15 अगस्त तक वैक्सीन की पहली डोज न लगवाने वाले सरकारी कर्मियों को अवकाश पर भेज दिया जाएगा।

Fiji PM Bainimarama
Fiji PM Bainimarama

सुवी। कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से निपटने के लिए फिजी सरकार (Fiji Government) ने सख्त फैसला लिया है। प्रधानमंत्री फ्रैंक बेनीमरामा का कहना है कि कोरोना वैक्सीन को न लगवाने वाले लोगों को अपनी जॉब से भी हाथ धोना पड़ सकता है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.