
'हेरफेर और चालाकी से यूजर्स की निजी जानकारियां ले रहीं गूगल-फेसबुक'
लंदन। यूजर्स का डाटा लीक करने का आरोप झेल रही सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक और सर्च इंजन गूगल पर अपने यूजर्स से निजी सूचनाएं निकलवाने के लिए जोर देने का आरोप लगा है। नार्वेजियन कंज्यूमर काउंसिल की ओर से किए गए अध्ययन के बाद एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूरोपीय संघ के नए कानून के बावजूद ऐसी कोशिशें अब तक जारी हैं। इसके मुताबिक ये कंपनियां अब हेरफेर और चालाकी का सहारा ले रही हैं।
...ऐसे उलझ जाते हैं यूजर्स
यूरोपीय संघ (ईयू) के नए डेटा संरक्षण नियमों में डेटा गोपनीयता के बारे में यूजर्स को अधिक नियंत्रण और विकल्प देने का प्रावधान किया गया है। जबकि रिपोर्ट के मुताबिक ये कंपनियां यूजर्स को सीमित 'डिफॉल्ट' विकल्प ही उपलब्ध करवा रही हैं। विकल्प की कमी के चलते यूजर्स अक्सर जाने-अनजाने जानकारियां देने पर मजबूर हो जाते हैं।
यूजर्स के प्रति सम्मान की कमी
काउंसिल का कहना है इन अमरीकी कंपनियों की गोपनीयता संबंधी संशोधित नीति सामान्य डेटा संरक्षण नियमन (जीडीपीआर) के अनुकूल भी नहीं है। जीडीपीआर में भी यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि निजी सूचना शेयर करते समय यूजर्स को क्या विकल्प दिए गए हैं। काउंसिल के अधिकारी फिन मिरस्टेड ने कहा कि ये कंपनियां हमें अपनी ही निजी जानकारी साझा करने के लिए एक तरह से चालाकी दिखाए हुए उलझाती हैं। उन्होंने कहा कि कंपनियों का व्यवहार दर्शाता है कि उनमें के लिए सम्मान की कमी है।
Published on:
27 Jun 2018 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
