2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहानी उस शापित गुडिया की जिसने एक परिवार में मचाया डर का ऐसा आतंक जिसे जानकर किसी की भी रूह कांप जाएगी!

ये डर आज भी इंसानों के लिए बना हुआ है अबूझ पहेली...

3 min read
Google source verification

image

Rahul Mishra

Aug 23, 2017

story behind possessed doll annabelle

हॉलीवुड की चर्चित फ़िल्म The Conjuring के चौथे पार्ट और एनाबेल क्रिएशन एनाबेल सीरीज की सबसे डरावनी फिल्म मानी जा रही है। ट्विटर पर जिस तरह लोगों ने इसका रिव्यू किया उससे साफ है कि जिन लोगों को भूत-प्रेतों से डर नहीं लगता, यह फिल्म देखते वक्त उनकी भी रूह कांप उठी थी। डरावनी फ़िल्मों में दिलचस्पी लेने वाले लोगों के लिए ये फ़िल्म सीरीज़ बेहद रोमांचक है। इस फ्रेंचाइज़ी की चौथी फ़िल्म एक गुड़िया Annabelle पर आधारित है।

story behind possessed doll annabelle

दिलचस्प बात तो यह कि भूतिया गुड़िया एनाबेल की कहानी किसी लेखक के दिमाग की उपज नहीं है। बल्कि दावा किया जा रहा है कि यह असल घटना पर आधारित है।

story behind possessed doll annabelle

ये डरावनी कहानी 1970 की है। जब अमेरिका में एक महिला ने अपनी बेटी डोना के जन्मदिन के लिए इस डॉल को खरीदा था। यह डॉल कार्टून कैरेक्टर रैगेडी ऐन की तरह ही दिखती थी। डॉना नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी और दोस्त एंजी के साथ रहती थी। जब मां ने उसे बर्थडे गिफ्ट में यह क्यूट सी दिखने वाली गुड़िया दी तो वह बहुत खुश हुई। लेकिन उसकी खुशी थोड़े ही दिनों में कनफ्यूजन और फिर देखते ही देखते खौफ में बदल गई।

story behind possessed doll annabelle

दरअसल डोना इस डॉल को अपने फ़्लैट ले गई। इस फ़्लैट में वो अपनी दोस्त Angie के साथ रहती थी। फ़्लैट में कदम रखते ही डोना ने इस गुड़िया में कुछ अजीबोगरीब हलचल नोटिस की थी।

story behind possessed doll annabelle

इसके बाद ऐसी भी घटनाएं हुई, जहां इस डॉल को डोना के बेड पर बैठाया गया, लेकिन वो Angie के कमरे के बाहर बैठी मिलीं थी। ये केवल शुरूआत भर थी और इस डॉल का आतंक अभी सामने आना था।

story behind possessed doll annabelle

शरुआती दिनों में गुड़िया नॉर्मल सी थी। फिर उसने हाथ हिलाने शुरू किये। लड़कियां इसे रात को कुर्सी पर रखती थीं, सुबह वह जमीन पर दिखती थी। डॉना और एंजी को लगा शायद डॉल खुद गिर गई होगी। थोड़े दिन बाद लड़कियों ने अजीब चीजें महसूस कीं। गुड़िया को रखती तो थीं डॉना के कमरे में, लेकिन वह पाई जाती थी एंजी के रूम में...

story behind possessed doll annabelle

एक दिन जब डॉना घर लौटी तो उसने देखा कि गुड़िया के हाथ और छाती पर खून लगे हुए थे। वह समझ नहीं पाई कि ऐसा कैसे हुआ। उसने फौरन भूतों से बात करने वाले एक विशेषज्ञ को बुलाया...

story behind possessed doll annabelle

उस शख्स ने बताया कि अपार्टमेंट बनने से पहले ये जगह एक खाली मैदान थी। यहां कई साल पहले एक 7 साल की बच्ची Annabelle Higgins की लाश पाई गई थी। जब इस डॉल को अपार्टमेंट में लाया गया था, उस समय Annabelle की आत्मा इसी क्षेत्र में थी। माना जाता है कि Annabelle इस डॉल की मुरीद हो गई और उसने इसके बेजान शरीर पर कब्जा कर लिया।

story behind possessed doll annabelle

लेकिन कुछ ही दिनों में उन्हें यकीन हो गया कि गुड़िया और एनाबेल की आत्मा को अपने पास रखकर उन्होंने कितनी बड़ी गलती कर दी थी।