30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हांगकांग: हिंसा को रोकने के लिए मास्क पहनकर प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लागू

चार महीनों से चले आ रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों को रोकने के मकसद से लगाया गया हिंसा को रोकने के लिए संभावित कानूनों की खोज कर रही सरकार

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mohit Saxena

Oct 04, 2019

hong kong

हांगकांग में प्रत्यर्पण बिल के बाद चीनी कारोबारियों के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प

हांगकांग। हांगकांग की सरकार ने शुक्रवार को मास्क पहनकर प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। हांगकांग की मुख्य कार्यकारी कैरी लैम की सरकार ने शुक्रवार को विशेष सभाओं में मास्क पहनने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया।

साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, वापस लिए गए विवादित प्रत्यर्पण बिल के लाए जाने के बाद शहर में चार महीनों से चले आ रहे सरकार विरोधी प्रदर्शनों को रोकने के मकसद से लगाया गया यह प्रतिबंध शुक्रवार मध्य रात्रि के बाद से प्रभाव में आ जाएगा।

प्रतिबंध लगाए जाने की पुष्टि करते हुए लैम ने मीडिया से कहा कि वह बढ़ती हिंसा को इस प्रकार से होते रहने देने की अनुमति नहीं दे सकते हैं। हिंसा को रोकने के लिए संभावित कानूनों की खोज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक विशेष बैठक बुलाकर और मास्क पहनकर प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लागू करने का निर्णय लिया गया। यह शुक्रवार मध्यरात्रि के बाद से प्रभाव में आएगा।