26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाकिर नाइक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी नहीं करेगा इंटरपोल, ठुकराया भारत का अनुरोध

तीसरी बार इंटरपोल (Interpol) ने जाकिर नाइक (zakir naik) के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने से किया इंकार जाकिर नाइक के खिलाफ सबूतों की कमी और आरोप साबित न होने के कारण लिया फैसला

2 min read
Google source verification

image

Shweta Singh

Jul 29, 2019

Zakir Naik

लंदन। अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (interpol) ने एक बार फिर से इस्लामिक उपदेशक डॉ जाकिर नाइक ( islamic preacher Zakir Naik ) के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने के भारत के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया है।

इंटरपोल ( interpole ) ने अपने सभी कार्यालयों को निर्देश दिया है कि वे इस संबंध में आई सभी फाइलों और सूचनाओं को नियमित कामकाज से हटा दें।

इंटरपोल ने भारत को बताया कि उसने कुछ साल पहले भारत छोड़कर मलेशिया में रह रहे डॉ नाइक के खिलाफ सबूतों की कमी ( lack of evidence ) और किसी भी तरह का गलत कृत्य साबित न होने के कारण नोटिस जारी नहीं करने का फैसला किया है।

इंटरपोल के प्रवक्ता ने इस संबंध में आधिकारिक पत्राचार भी प्रेस के साथ साझा किया।

तीसरी कोशिश भी नाकाम

इंटरपोल ने 1-5 जुलाई, 2019 को आयोजित 109 वें सत्र के दौरान अपना निर्णय लिया। इसके बाद इसके जनरल सेक्रेटरी ने 15 जुलाई, 2019 को इंटरपोल के कमीशन फॉर फाइल्स के एक पत्र के अनुसार नाइक से संबंधित सभी डेटा को हटाने का फैसला किया।

मलेशिया: PM महाथिर मोहम्मद ने जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण से फिर किया इनकार, कहा- भारत में नहीं मिलेगा न्याय

अंतर्राष्ट्रीय जगत में यह निर्णय भारत सरकार के लिए एक झटके के रूप में देखा जा रहा है। यह तीसरा मौका है जब इंटरपोल ने जाकिर नाइक के लिए रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने से इंकार कर दिया है। भारत का आरोप है कि यह इस्लामी उपदेशक भारत में कट्टरपंथी प्रचार के जरिये भारत में धार्मिक उन्माद भड़काने की कोशिश करता आया है। भारत ने 2017 के मध्य में नाइक के खिलाफ पहली बार इंटरपोल में अपील की थी।एक सूत्र ने दावा किया कि पिछले एक साल में इंटरपोल टीम के साथ भारत की कई बैठकें हुईं।

क्या कहा इंटरपोल ने?

इंटरपोल ने अपने बयान में कहा है कि जाकिर नाइक के खिलाफ आरोप अस्पष्ट और निराधार थे और भारतीय अधिकारी इंटरपोल के सामने विश्वसनीय साक्ष्य प्रस्तुत करने और उचित प्रक्रिया का पालन करने में विफल रहे। बता दें कि गृह मंत्रालय के माध्यम से भारत सरकार ने नवंबर 2016 में डॉ नाइक और उनके संगठन - इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) पर प्रतिबंध लगा दिया था।

कट्टरपंथ पर श्रीलंका सख्त, मुस्लिम धर्म उपदेशक जाकिर नाईक का चैनल 'Peace TV' बैन

भारत ने नाइक पर आतंकवाद और मनी लांडरिंग का आरोप लगाया है। इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक दोनों आरोपों से इनकार करता है। उसका कहना है कि ये सभी आरोप राजनीति से प्रेरित थे।

कौन है जाकिर नाइक?

जाकिर नाइक एक इस्लामी उपदेशक है। इसे सलाफ़ी विचारधारा का फालोवर माना जाता है । जाकिर नायक इस्लामिक रिसर्च फांउडेशन का संस्थापक और अध्यक्ष है। यह पीस टीवी चैनल के भी संस्थापक भी है। कई इस्लामी प्रचारकों के विपरीत जाकिर नाइक आम-बोल चाल की भाषा में अपने उपदेश देता है। धर्म के सार्वजनिक वक्ता बनने से पहले वह एक डॉक्टर था। बाद में इसके विचारों में कट्टरता आ गई और वह चोरी-छिपे आतंकियों को पनाह देने लगा। फिलहाल वह मलेशिया में रह रहा है।

विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..