
Ireland general election: Exit poll predicts 'tie' between three main parties (Symbolic Image)
डबलिन। यूरोपिय देश आयरलैंड ( Ireland ) में शनिवार को हुए आम चुनाव के बाद आज रविवार को अब मतगणना शुरू हो गया है। उससे पहले एग्जिट पोल ( Exit Poll ) में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है। एग्जिट पोल में शीर्ष तीन राजनीतिक दलों (फाइन गेल, फियाना फेल और सिन फेन) को आम चुनाव में बराबर सीटें मिलती दिखाई गई हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एग्जिट पोल जो कहता है कि इसमें कम और ज्यादा को लेकर 1.3 प्रतिशत की त्रुटि है, ने दिखाया कि प्रधानमंत्री लियो वारड्कर के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ पार्टी फाइन गेल ने चुनाव में 22.4 प्रतिशत समर्थन हासिल किया, इसके बाद दूसरे स्थान पर सिन फेन (22.3 प्रतिशत वोट) और तीसरे स्थान पर फियाना फेल (22.2 प्रतिशत वोट) हैं।
आयरलैंड के इतिहास में यह पहली बार है जब तीन पार्टियां लगभग समान स्तर पर एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। आरटीई, आरईटीई ब्रॉडकास्टर यह कहा जिसने अन्य संगठनों के साथ साझेदारी में एक्जिट पोल किया।
चुनाव में 515 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई
एग्जिट पोल के नतीजों से संकेत मिलता है कि नई सरकार बनाना मुश्किल होगा, क्योंकि फाइन गेल और फियाना फेल दोनों के नेताओं ने कहा था कि वे भविष्य में बनने वाली सरकार में सिन फेनके साथ गठबंधन नहीं करेंगे।
आयरिश कानून के अनुसार, जो कोई भी संसद के निचले सदन डैल में सबसे अधिक 160 सीटें जीतता है, उसे नई सरकार बनाने का अधिकार होगा।
पिछले डैल में, जो 14 जनवरी को भंग कर दिया गया था, फाइन गेल के पास सबसे अधिक सीटें 47 सीटें थीं, उसके बाद फियाना फेल (45) और सिन फेन (22) थीं। शनिवार को हुए आम चुनाव में कुल 515 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई, जबकि 34 लाख पात्र मतदाता थे।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Published on:
09 Feb 2020 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
