नई दिल्लीPublished: Feb 09, 2020 04:27:56 pm
Anil Kumar
डबलिन। यूरोपिय देश आयरलैंड ( Ireland ) में शनिवार को हुए आम चुनाव के बाद आज रविवार को अब मतगणना शुरू हो गया है। उससे पहले एग्जिट पोल ( Exit Poll ) में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है। एग्जिट पोल में शीर्ष तीन राजनीतिक दलों (फाइन गेल, फियाना फेल और सिन फेन) को आम चुनाव में बराबर सीटें मिलती दिखाई गई हैं।