11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

इजरायल ने गाजा की बहुमंजिला इमारतों पर किया हवाई हमला, कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया हाउस के ऑफिस नष्ट

इजराइली सेना ने हवाई हमले गाजा में एक बहुमंजिला इमारत नष्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि इस बहुमंजिला इमारत में एसोसिएटेड प्रेस और अन्य मीडिया संस्थानों के कार्यालय थे।

2 min read
Google source verification
Gaza building

Gaza building

नई दिल्ली। गाजा सिटी में खूनी जंग जारी है। शनिवार को इजराइली सेना ने हवाई हमले गाजा में एक बहुमंजिला इमारत नष्ट कर दिया। बताया जा रहा है कि इस बहुमंजिला इमारत में एसोसिएटेड प्रेस और अन्य मीडिया संस्थानों के कार्यालय थे। इजराइली सेना के इस हवाई हमले को चरमपंथी संगठन हमास के जारी जंग के संबंध में गाजा की जमीनी स्तर की सूचनाओं को सामने लाने से रोकने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। हमला करने से पहले सेना ने इमारत को खोली करने एक घंटे का समय दिया था। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बिल्डिंग में रिहायशी अपार्टमेंट के साथ एपी, अल—जजीरा सहित संस्थानों के कार्यालय भी थे।

यह भी पढ़ें :— Patrika Positive News: झारखंड में कोरोना रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से ज्यादा

सीधा प्रसारण किया गया
इजराइली सेना द्वारा 12 मंजिला इमारत ध्वस्त होने के बाद आसमान में धूल का गुबार छा गया। हालाकि अब तक यह साफ नहीं साफ नहीं हो पाया है कि इस इमारत पर हमला क्यों किया गया। खबरों के अनुसार मीडिया संस्थानों के दफ्तर को दोपहर को हुए हमले में इमारत के मालिका फोन पर निशाना बनाए जाने के बारे में बताया गया था। चेतावनी मिलने के बाद एपी के कर्मचारी और अन्य लोग तत्काल इमारत को खाली किया गया। कतर सरकार द्वारा वित्तपोषित अल-जजीरा न्यूज नेटवर्क ने हवाई हमले द्वारा इमारत को जमींदोज करने का सीधा प्रसारण किया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें :— 2 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों पर होगा कोरोना वैक्सीन का ट्रायल, भारत बायोटेक को मंजूरी

अब्‍बास और नेतन्‍याहू ने की बाइडेन से फोन पर बात
इस घटना के बाद फिलिस्‍तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात की है। अब्बास ने इजराइल के साथ जारी संघर्ष में हस्तक्षेप करने और इजराइली पक्ष द्वारा फिलिस्‍तीन पर हो रहे हमलों को बंद करवाने का आह्वान किया है। इसके अलावा इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी गाजा की स्थिति को लेकर बाइडेन से बातचीत की है। नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक इजराइली नेता ने बाइडेन को इजराइल द्वारा की जा रही कार्रवाई या संभावित कदम की जानकारी दी।