scriptकोरोना वायरस: इटली में एक ही दिन में हुई 475 मौतें, नहीं थम रही संक्रमण की रफ्तार | Italy: The highest number of deaths in a single day | Patrika News

कोरोना वायरस: इटली में एक ही दिन में हुई 475 मौतें, नहीं थम रही संक्रमण की रफ्तार

locationनई दिल्लीPublished: Mar 20, 2020 03:26:09 pm

Submitted by:

Mohit Saxena

Highlight 

ब्रिटेन में एक ही दिन में हुई 104 लोगों की मौत।
दुनिया भर में कुछ मरीजों की संख्या दो लाख पहुंची।
भारत में अभी तक 152 मरीज पाए गए।

3 coronavirus suspected patients in jodhpur report came negative

शुक्र है कोरोना के साए से महफूज है जोधपुर, 3 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव,शुक्र है कोरोना के साए से महफूज है जोधपुर, 3 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव,शुक्र है कोरोना के साए से महफूज है जोधपुर, 3 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव,शुक्र है कोरोना के साए से महफूज है जोधपुर, 3 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव,शुक्र है कोरोना के साए से महफूज है जोधपुर, 3 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव,शुक्र है कोरोना के साए से महफूज है जोधपुर, 3 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव,शुक्र है कोरोना के साए से महफूज है जोधपुर, 3 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव,शुक्र है कोरोना के साए से महफूज है जोधपुर, 3 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव,शुक्र है कोरोना के साए से महफूज है जोधपुर, 3 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव,शुक्र है कोरोना के साए से महफूज है जोधपुर, 3 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव,शुक्र है कोरोना के साए से महफूज है जोधपुर, 3 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव,शुक्र है कोरोना के साए से महफूज है जोधपुर, 3 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव,शुक्र है कोरोना के साए से महफूज है जोधपुर, 3 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव,शुक्र है कोरोना के साए से महफूज है जोधपुर, 3 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव,शुक्र है कोरोना के साए से महफूज है जोधपुर, 3 मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

नई दिल्ली। इटली (Italy) कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। यहां पर एक ही दिन में 475 लोगों की मौत हो गई। यह एक दिन में किसी देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Infection) से सबसे ज्यादा मौतें हैं।
कोरोना वायरस को लेकर दुनिया भर में स्थितियां बेहद खतरनाक हो रही हैं। ब्रिटेन (Britain) में भी वायरस से हुई मौतों की संख्या बढ़कर 104 तक पहुंच गई है। ब्रिटिश स्वास्थ्य संगठनों (British Health Organisations)ने इस बात की जानकारी दी है।
घर से काम करने के लिए ये कंपनी दे रही बड़ा तोहफा, कर्मियों को मिलेंगे 74000 रुपये

कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण बीते 24 घंटे में काफी तेजी से फैला है। दुनिया भर में कुल कोरोना मरीजों (Covid19) की संख्या 2 लाख को पार कर चुकी है। बीते एक दिन में दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के 5400 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। स्पेन (Spain) में कोरोना वायरस के कारण हालात खराब हैं। यहां पर एक ही दिन में 1890 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13716 हो गई है।
स्पेन में मौत का आंकड़ा 598 पहुंचा

ईरान (Iran) की बात करें तो यहां 1192 नए मामले सामने आ चुके हैं और मरीजों की संख्या बढ़कर 17361 हो गई है। ईरान में कोरोना से अभी तक 1135 मौतें हुई हैं जबकि स्पेन में ये आंकड़ा 598 है। ईरान में 147 नई मौतें दर्ज की गई है जबकि पूरी दुनिया में बीते 24 घंटों में 262 मौतें हुई हैं। भारत में 9 संक्रमण के 9 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 152 हो गई है। वहीं तीन लोगों की इससे मौत हो चुकी है।
चीन ने काफी हद तक कोरोना पर काबू पाया

चीन ने कोरोना पर काफी हद तक काबू पा लिया है। यहां पर 24 घंटों में 13 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 11 लोगों की मौत हो गई है। चीन में कोरोना से अभी तक 3237 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली इन मामले में दूसरा सबसे प्रभावित देश है जहां कोरोना से 2503 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 31 हज़ार से ज्यादा लोग इसके संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। बीते 24 घंटे अमरीका के लिए ख़राब रहे हैं। यहां 113 नए मरीज सामने आए हैं जबकि साउथ कोरिया (South Korea) में 93 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं। अमरीका में संक्रमण के अब तक 6524 जबकि साउथ कोरिया में 8413 लोग जूझ रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो