
जो बिडेन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच आखिरी बहस।
वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव (US Presedential Election) को लेकर दोनों पार्टियों ने पूरी जान लगा दी है। प्रचार को लेकर जगह-जगह रैलियों का आयोजन किया जा रहा है। चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में दोनों उम्मीदवारों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।
दोनों के बीच तीन सार्वजनिक डिबेट होनी थी। इसमें से पहली डिबेट के बाद रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस का शिकार हो गए थे। दूसरी बहस को टाल दिया गया। वहीं तीसरी बहस 22 अक्टूबर को होने वाली है। इस बीच अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद के लिए होने वाली आखिरी चुनाव डिबेट में विदेश नीति पर बहस कराने की मांग की है।
इस सिलसिले में ट्रंप के प्रचार अभियान के प्रमुख बिल स्टेपियन ने चुनाव आयोग को एक पत्र भेजा है। इसमें विदेश नीति के मामले में फाइनल प्रेसिडेंशियल डिबेट की मांग की है।
ट्रंप ने पत्र में कहा है कि प्रचार की अखंडता और अमरीकी नागरिकों की भलाई के लिए हम आप से 22 अक्टूबर को होने वाले अंतिम चुनावी बहस को विदेश नीति पर कराने की मांग की है। इस मुद्दे पर सहमति बन गई है और बीते प्रचारों में यही परंपरा रही है।
स्टेपियन ने अपने पत्र में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई, अमरीकी नागरिक, रेस इन अमरीका, जलवायु परिवर्तन, राष्ट्रीय सुरक्षा,नेतृत्व और विदेश नीति जैसे कुछ मुद्दों की घोषणा की है।
इनमें से अधिकतर मुद्दों पर पहली बहस के दौरान चर्चा हो चुकी हैं। अब इन विषयों पर नए सिरे से डिबेट होगी। इसमें वर्तामान सरकार की विदेश नीति और उससे निपटे के तरीकों पर चर्चा होगी।
Published on:
20 Oct 2020 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
