अमरीकी राष्ट्रपति ने तालिबान को दी अंजाम भुगतने की चेतावनी
नई दिल्लीPublished: Aug 21, 2021 10:50:29 am
अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने तालिबान को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि तालिबान ने वहां पर किसी भी अमरीकी नागरिक या सैनिक को नुकसान पहुंचाया तो इसका अंजाम भयानक होगा।
नई दिल्ली। अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा है कि हमने अपने प्रत्येक नागरिक को अफगानिस्तान से सुरक्षित बाहर निकालने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि तालिबान के खिलाफ इस जंग में शामिल अमरीका के सहयोगियों को भी हम सुरक्षित करेंगे।