
रिपब्लिकन सीनेटर ने कमला हैरिस का उड़ाया मजाक।
वाशिंगटन। अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल के मतदाता अहम रोल अदा करने वाले हैं। भारतीयों को रिझाने के लिए दोनों ही पार्टियां अपनी तरफ से पूरा जोर लगा रही हैं। डेमोक्रेटस ने कमला हैरिस को अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है। ऐसे में रिपब्लिकन लगातार उन पर हमला बोल रहे हैं।
हाल ही में रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर डेविड परड्यू ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में जॉर्जिया में हुई एक चुनावी रैली में कमला हैरिस का नाम लगातार गलत तरह से लेकर उनका मजाक उड़ाया।
शुक्रवार को मेकन में एक रैली में परड्यू ने हैरिस के लिए कहा ''काह-मह-ला? कमला- मला-मला? पता नहीं क्या है। उनके द्वारा इस तरह से नाम पुकारने पर दर्शक हंसने लगे। हालांकि परड्यू के प्रवक्ता ने कहा कि उनका ऐसा कोई अभिप्राय नहीं था।
प्रमुख सियासी दल के टिकट पर उम्मीदवारी पाने वाली पहली अश्वेत महिला बनीं हैरिस के नाम का उनके राजनीतिक विरोधी बार-बार गलत उच्चारण करते हैं। ट्रंप और उप राष्ट्रपति माइक पेंस भी हैरिस का नाम गलत तरीके से ले चुके हैं।
उप राष्ट्रपति पद की दावेदार पहली अश्वेत महिला कमला हैरिस इस समय काफी चर्चित हस्ती बन चुकी हैं। डेम्रोक्रेटिक पार्टी को पूरी उम्मीद है कि उनकी मौजूदगी से पार्टी को अच्छे वोट मिलेंगे। खासकर भारतीय वोटों को वे खींच सकतीं हैं। ऐसे में उनके राजनीतिक विरोधी उन्हें नीचा दिखाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। ट्रंप और उप राष्ट्रपति माइक पेंस भी हैरिस का नाम गलत तरीके से ले चुके हैं।
हैरिस की प्रवक्ता सबरीना सिंह ने परड्यू की टिप्पणियों के जवाब में एक ट्वीट किया,''यह तो बहुत अधिक नस्लवादी है। मतदान करके उन्हें बाहर करो। परड्यू के अभियान की प्रवक्ता केसी ब्लैक ने ट्वीट कर कहा कि सीनेटर परड्यू ने हैरिस के नाम का गलत उच्चारण गलती से किया है।
Updated on:
17 Oct 2020 08:42 pm
Published on:
17 Oct 2020 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
