
Kazakhstan Explosion
नई दिल्ली। काबुल एयरपोर्ट पर बम विस्फोट के बाद कजाकिस्तान के दक्षिणी शहर ताराज में विस्फोट की घटना सामने आई है। ताजा अपडेट के मुताबिक तराज शहर में विस्फोट की घटना सेना के एक गोदाम में आग लगने से हुई है। कजाख रक्षा मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है।
सेना के गोदाम के पास की घटना
कजाकिस्तान रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक यह घटना स्थानीय समय के मुताबिक शाम सात बजे की है। जाम्बिल क्षेत्र के बेजाक जिले में स्थित एक सैन्य इकाई के गोदाम के पास आग लगने के बाद विस्फोट की ये घटना हुई है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना अभी नहीं है।
जांच दल घटनास्थल के लिए रवाना
विस्फोट की घटना केबाद फायरकर्मियों द्वारा आग बुझाने का काम जारी है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। विस्फोट की घटना की जांच के लिए रक्षा मंत्रालय ने उप रक्षा मंत्री रुस्लान श्पेकबायेव की अध्यक्षता में एक दल को रवाना कर दिया गया है।
Updated on:
27 Aug 2021 12:28 am
Published on:
26 Aug 2021 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
