
नई दिल्ली। किसी भी चीज़ को बेहतर ढग़ से करने के लिए अभ्यास बहुत ज़रूरी होता है और बात अगर स्पोटर्स के बारे में हो तो इसमें और भी कड़ी मेहनत की ज़रूरत पड़ती है। बिना सीखें और सीखने के बाद अच्छे से यदि किसी भी चीज़ का पर्याप्त और उचित अभ्यास न किया जाएं तो फिर किसी भी क्षेत्र में कुशल होना आसान नहीं। हम में से लगभग सभी ने वाटर स्कीइंग के बारे में सुना है। वाटर स्कीइंग एक ऐसा खेल है जिसे अच्छे-अच्छे लोग बेहतर ढंग से नहीं खेल पाते हैं क्योंकि ये काफी कठिन होता है।
इस खेल को खेलने के लिए बैलेंस का होना बहुत ज़रूरी होता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे वाक्ये के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। जी, हां दरअसल किस्सा ही कुछ ऐसा है।
कनाडा के टोरंटो शहर में चल रहे इंटरनेशनल बोट शो-2018 में दस साल की गिलहरी अपनी वाटर स्कीइंग से सबको हैरान कर दिया है। इस गिलहरी का नाम ट्वीगी है। मात्र दस साल की ट्वीगी रिमोट से चलने वाली नाव के पीछे बंधे स्की में सवार होकर लहरों पर मस्ती करती है और उसे ऐसा करते हुए देखने के लिए काफी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो रही है।
सबके मन में ट्वीगी को ऐसा करते देख बस एक ही सवाल है और वो ये है कि ट्वीगी को इस चीज़ का प्रशिक्षण आखिर कहां से मिला ? दरअसल ट्विगी को फ्लोरिडा निवासी दंपती चक और लू एन बेस्ट ने प्रशिक्षित वाटर स्कीइंग के लिए प्रशिक्षित किया है और सिर्फ ट्वीगी ही नहीं बल्कि इससे पहले इस दंपत्ति ने चार और गिलहरियों को प्रशिक्षित किया है। ट्वीगी के लिए खासतौर पर दो बेहद छोटे स्की बनाए गए हैं जिसपर वह हैंडल पकड़कर खड़ी होती है और फिर पूरे तालाब में स्कीइंग करती है। आपको बता दें कि ट्विगी केवल वाटर स्कीइंग के लिए ही फेमस नहीं है बल्कि वह दो फिल्मों जिनका नाम डॉजबॉल और एंकरमैन है उसमें भी काम कर चुकी है।
Published on:
19 Jan 2018 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
