
47 साल की बेली मुजिंगा अपने पति के साथ।
लंदन। कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को लेकर एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। ब्रिटेन (Britain) में एक महिला रेल कर्मी की वायरस से मौत के बाद उस पैसेंजर की तलाश की जा रही है, जिसने उस पर थूका था। थूकने वाले पैसेंजर ने कहा था कि वो कोरोना से संक्रमित हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 47 साल की बेली मुजिंगा (Belly Mujinga) लंदन स्थित विक्टोरिया स्टेशन पर काम करती थीं। उन्हें और उनकी एक महिला मित्र को मार्च के महीने में एक पैसेंजर ने निशाना बनाया। पैसेंजर ने दोनों के ऊपर थूक दिया था। इसके बाद पैसेंजर ने कहा था कि वो कोरोना से संक्रमित है। इसके कुछ दिन बाद महिलाएं बीमार पड़ गईं ।
बाद में बेली मुजिंगा को सांस लेने में तकलीफ होने लगी। उन्हें वेंटिलेटर पर डालना पड़ा। लेकिन वो ठीक नहीं हो सकीं। पांच अप्रैल को उनकी मौत हो गई। उनके अंतिम संस्कार में सिर्फ 10 लोग शामिल हो पाए।
बेली की 11 साल की बेटी इंग्रिड का कहना है कि वह अपनी मां से मिल नहीं सकी। आखिरी बार उसने वीडियो कॉल से अपनी मां से बात की थी। वहीं 60 वर्षीय पति लुंसाबा का कहना है कि महामारी के फैलने के बाद भी उनकी पत्नी को काम के लिए दफ्तर बुलाया गया। इस लापरवाही के कारण उनकी पत्नी की जान चली गई
पति ने बताया कि पैसेंजर दोनों महिलाओं पर चीखा था। उसने कहा कि तुम यहां क्या कर रही हो और दोनों महिलाओं पर बार-बार थूकने लगा। बेली बहुत ज्यादा डर गई थी। एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां लोगों को जानबूझकर संक्रमित बनाया गया।
रेलवे की ट्रेड यूनियन ने इस बारे में स्टाफ एसोसिएशन में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। पूरे मामले की जांच करके कानूनी कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। रेलवे की तरफ से कहा गया है कि उनके कर्मचारी रिस्क पर काम कर रहे हैं। उनकी सुरक्षा का ख्याल रखा जाना चाहिए।
Updated on:
13 May 2020 10:16 am
Published on:
13 May 2020 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
