8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘दो लोगों ने मेरा हाथ पकड़ लिया और पापा रेप करने लगे’, 19 साल की बेटी की दर्दनाक कहानी

43 साल के जेम्स एल्डर ने अपनी 19 साल की बेटी जेमी-लेघ क्रेग के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद जेमी-लेघ क्रेग सदमे में चली गई।

2 min read
Google source verification
rape of teenage daughter

नई दिल्ली। शास्त्रों में पिता को देवता के समान और रक्षक माना जाता है। लेकिन जब वही पिता आदर्शों को चकनाचूर कर हैवानियत पर उतर आए, फिर बता ही क्या? स्कॉटलैंड में कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें पिता ने अपनी बेटी के साथ बलात्कार जैसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। घटना के बाद बेटी मानसिक रूप से ऐसे टूट गई की उसे आत्महत्या जैसे कदम उठाना पड़ा। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 43 साल के जेम्स एल्डर ने अपनी 19 साल की बेटी जेमी-लेघ क्रेग के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद जेमी-लेघ क्रेग सदमे में चली गई, और आखिरकार 3 महीने बाद उसने जिंदगी से हारकर आत्महत्या कर लिया।

आरोपी पिता को 9 साल जेल की सजा
अब कोर्ट ने इस मामले में आरोपी पिता को 9 साल की जेल की सजा सुनाई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2016 में जेमी के साथ पिता ने रेप किया। जेमी इस हादसे से टूट गई थी, लेकिन उसने हिम्मत दिखाई और अपनी मां के साथ-साथ घटना के अगले ही दिन पुलिस के सामने अपने पिता की करतूत बयां कर दिया। हालांकि, जेमी ने इंसाफ की लड़ाई तो बहादुरी से लड़ी, लेकिन हादसे के कारण वो खुद को संभाल नहीं पाई और तीन महीने बाद उसने आत्महत्या कर ली।

मां ने दिलाया इंसाफ
अपनी बेटी के साथ हुए इस हादसे के बाद मिस क्रेग ने बेटी को न्याय दिलाने की ठान ली। उन्होंने कहा कि आरोपी जेम्स एल्डर को उसके किए की सजा दिलाकर रहेंगी। कोर्ट के सामने मिस क्रेग ने बेटी की आपबीती सुनाते हुए कहा कि जेम्स ने जेमी किसी काम से अपने घर बुलाया था। जब जेमी वहां पहुंची तो पिता के साथ-साथ दो लोग वहां पहले से मौजूद थे। उन दो अन्य लोगों में से एक शख्स ने उसके साथ जबरन किस करने की कोशिश की। फिर दोनों ने मिलकर उसका हाथ जकड़ लिया और पिता जेम्स एडल्ट ने उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया।

अपने किए पर शर्मिंदा था वो
मिस क्रेग ने कोर्ट को बताया कि जेमी इस बात से टूट चुकी थी। दिसंबर 2016 में उसने खुदकुशी कर अपनी जान ले ली। अब मैं ही उसकी आवाज हूं और उसे न्याय दिलाकर रहूंगी। मिस क्रेग के मुताबिक, जेम्स ने घर में आए अपने एक रिश्तेदार से इस घटना को लेकर जिक्र भी किया था और कहा था कि वो अपने किए पर शर्मसार है। हालांकि, कोर्ट में वो अपनी बातों को मुकर गया।