
धरती अपने भूगर्भ में तमाम रहस्यों को संजोये हुए है जोकि समय-समय पर शोधकर्ताओं के द्वारा दुनिया के नजरों के सामने आते रहते हैं। कुछ ऐसे ही एक रहस्य से हाल ही में पर्दा उठा है जब रूस में जमीन की खुदाई में 20 फीट का कंकाल बरामद हुआ। रूस के कमांडर आयलैंड पर हुई इस खुदाई में मिले इस कंकाल के बारे में शोधकर्ताओं ने भी कई खुलासे किये हैं।
20 फीट के इस कंकाल का सिर नहीं है लेकिन इसकी 27 पसलियां हैं। इस कंकाल को देखकर स्थानीय लोगों में हैरत का माहौल व्याप्त हो गया है। हालांकि जिस वक्त यह कंकाल जमीन से निकाला गया उस वक्त वैज्ञानिकों ने इसे किसी दानव का कंकाल बताया था लेकिन जब इस पर रिसर्च की गई तब जाकर इसकी असली सच्चाई सभी के सामने आई।
शोधकर्ताओं के अनुसार कुछ श्रोत मिलने के बाद समुद्र के किनारे इसे निकालने के लिए करीब 8 घंटे तक लगातार खुदाई की गई। पहली नजर में देखने के बाद शोधकर्ताओं और इस विभाग के जुड़े अन्य वैज्ञानिकों ने माना कि यह किसी दानव का कंकाल है लेकिन जब जांच की गई तब पता चला कि यह एक विलुप्त हो चुके विशाल जीव का कंकाल है जिसे समुद्री गाय कहा जाता है।
इस समुद्री गाय की कुल लंबाई 30 फीट और वजन 10 टन के आसपास हुआ करता था। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इस तरह के विलुप्त हो चुके जीव को देखने का दावा कई वैज्ञानिक कर चुके हैं।
Published on:
19 Nov 2017 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
