22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ज़मीन की खुदाई में निकला 20 फीट का विशाल कंकाल, वैज्ञानिकों ने बताया दानव लेकिन अब सामने आई बड़ी सच्चाई

धरती अपने भूगर्भ में तमाम रहस्यों को संजोये हुए है जोकि समय-समय पर शोधकर्ताओं के द्वारा दुनिया के नजरों के सामने आते रहते हैं

2 min read
Google source verification

image

Rahul Mishra

Nov 19, 2017

massive headless skeleton

धरती अपने भूगर्भ में तमाम रहस्यों को संजोये हुए है जोकि समय-समय पर शोधकर्ताओं के द्वारा दुनिया के नजरों के सामने आते रहते हैं। कुछ ऐसे ही एक रहस्य से हाल ही में पर्दा उठा है जब रूस में जमीन की खुदाई में 20 फीट का कंकाल बरामद हुआ। रूस के कमांडर आयलैंड पर हुई इस खुदाई में मिले इस कंकाल के बारे में शोधकर्ताओं ने भी कई खुलासे किये हैं।

20 फीट के इस कंकाल का सिर नहीं है लेकिन इसकी 27 पसलियां हैं। इस कंकाल को देखकर स्थानीय लोगों में हैरत का माहौल व्याप्त हो गया है। हालांकि जिस वक्त यह कंकाल जमीन से निकाला गया उस वक्त वैज्ञानिकों ने इसे किसी दानव का कंकाल बताया था लेकिन जब इस पर रिसर्च की गई तब जाकर इसकी असली सच्चाई सभी के सामने आई।

लोगों के लिए खुद की जान कर दी कुर्बान, आत्मघाती हमलावर को गले लगा खुद धमाके में उड़ गया पुलिसवाला

शोधकर्ताओं के अनुसार कुछ श्रोत मिलने के बाद समुद्र के किनारे इसे निकालने के लिए करीब 8 घंटे तक लगातार खुदाई की गई। पहली नजर में देखने के बाद शोधकर्ताओं और इस विभाग के जुड़े अन्य वैज्ञानिकों ने माना कि यह किसी दानव का कंकाल है लेकिन जब जांच की गई तब पता चला कि यह एक विलुप्त हो चुके विशाल जीव का कंकाल है जिसे समुद्री गाय कहा जाता है।

इस तस्वीर से दुनिया है हैरान, लाखों लोग नहीं बता सके हैं इन लड़कियों की कितनी है संख्या, क्या आप लगायेंगे अपना दिमाग?

शख्स ने भूतों को लेकर किया ऐसा दावा कि लोगों की ज़मीन हिल जाएगी...हर रात उसके साथ भूत करते हैं कुछ ऐसा!

इस समुद्री गाय की कुल लंबाई 30 फीट और वजन 10 टन के आसपास हुआ करता था। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी इस तरह के विलुप्त हो चुके जीव को देखने का दावा कई वैज्ञानिक कर चुके हैं।