
नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रिंस हैरी इस महीने अमेरिकी अभिनेत्री मेगन मार्कल से शादी करने जा रहे हैं। इस शाही शादी की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। लेकिन, इस शाही परिवार का हिस्सा बनने और ब्रिटेन की नागरिकता पाने के लिए मेगन को कुछ ऐसा काम करना होगा, जो काफी कठिन है। दरअसल, ब्रिटेन की नागरिकता पाने के लिए मेगन को एक टेस्ट देना होगा और उतना ही नहीं उस टेस्ट को पास भी होना होगा। इसके बाद ही उन्हें ब्रिटेन की नागरिकता मिल सकती है।
काफी टफ होता है टेस्ट
गौरतलब है कि अगर किसी को भी ब्रिटेन की नागरिकता चाहिए तो उसे टेस्ट पास करना ही होता है। इस टेस्ट का नाम है लाइफ इन द यूके। इस टेस्ट में कुल 24 सवाल पूछे जाते हैं और जो भी 18 सवालों का सफलतापूर्व जवाब दे देता है, उसे पास माना जाता है। इस टेस्ट में ब्रिटेन के इतिहास के बारे में पूछा जाता है। हालांकि, कई ब्रिटिश नागरिक भी इन सवालों को मुश्किल मानते हैं। रायटर्स के द्वारा कराए गए एक रैंडम सर्वे में ये निष्कर्ष निकल कर आया कि 41 ब्रिटिश नागरिकों में से केवल 23 ही इन सवालों के सही जवाब दे पाते हैं।
अभिनेत्री मेगन को करनी होगा काफी कड़ी मेहनत
बहरहाल, मेगन को ब्रिटेन की नागरिकता के लिए यह टेस्ट पास करना अनिवार्य है। इस टेस्ट को पास करने के लिए उन्हें काफी अध्यन भी करना होगा। क्योंकि, इसमें ब्रिटेन इतिहास के बारे में काफी कुछ पूछा जाएगा। दरअसल, ब्रिटेन ने हाल के कुछ सालों में वहां की नागरिकता पाने के प्रक्रिया को काफी जटिल बना दिया है। जिससे वार्षिक अप्रवासियों की संख्या घटकर 1 लाख से भी कम हो गई है। इस मुद्दे की संवेदनशीलता को देखते हुए ही ब्रिटिश की गृह मंत्री आंबर रड ने रविवार को आव्रजन कांड के सिलसिले में अपना इस्तीफा दे दिया।
Published on:
01 May 2018 05:44 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
