मेक्सिको सिटी। उत्तरी अमरीकी देश मेक्सिको के रहने वाले कुख्यात तस्कर जोआक्विन ‘अल चापो’ गुजमैन के बेटे को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उत्तरी मेक्सिको में भारी लड़ाई छिड़ गई। सुरक्षा बलों ने ओवीडीयो गुजमैन लोपेज (Ovidio Guzman Lopez) को क्यूलीकैन (Culiacan) शहर में एक नियमित गश्त के दौरान पकड़ा। लोपेज के पकड़े जाने की सूचना मिलते ही अल चापो के समर्थकों ने पुलिस और सेना पर हमला बोल दिया।