28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बगदादी को जवाबः सॉरी, स्टार वार मूवी देखने से पहले मरने का मूड नहीं

खूंखार आतंकी संगठन आईएस के स्वयंभू खलीफा अबू बकर अल बगदादी को मुस्लिमों की ओर से करारा जवाब मिला

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Dec 30, 2015

Abu Bakr al-Baghdadi

Abu Bakr al-Baghdadi

लंदन। खूंखार आतंकी संगठन आईएस के स्वयंभू खलीफा अबू बकर अल बगदादी को मुस्लिमों की ओर से करारा जवाब मिला है। सोशल मीडिया के जरिए मुस्लिमों ने इस आतंकी को न सिर्फ आईना दिखाया बल्कि खूब मजाक भी उड़ाया। यही नहीं मुस्लिमों ने उन्हें इस्लाम के सच्चे अर्थ से भी रू-ब-रू कराया।

पहले फिल्म देखनी है, फिर जिहाद पर सोचेंगे
मोहसिन अरेन नाम के युवा ने अपने twitter हैंडल से बगदादी पर पलटवार करते हुए लिखा, 'सॉरी दोस्त, मैं अगली स्टार वार सीरीज की मूवी देखने से पहले मरना नहीं चाहता।' स्टार वॉर सीरीज की आठवीं फिल्म 2017 में रिलीज होगी और मोहसिन ने साफ कर दिया है कि इससे पहले जिहाद के नाम पर उसका मरने का कोई मूड नहीं है।

24 मिनट का टेप हुआ था वायरल
26 दिसंबर को बगदादी का 24 मिनट का ऑडियो टेप वायरल हुआ था, जिसमें उसने मुस्लिमों को एकजुट होकर आईएस में शामिल होने और जिहाद छेडऩे का आह्वान किया था। उसने खासतौर से सउदी अरब के मुस्लिमों से आईएस से जुडऩे का आह्वान किया था और इजराइल में हमले करने की बात कही थी।

सिखाया इस्लाम का पाठ
जे जादेह ने tweet किया, 'सॉरी अमीर अल मुशरिकिन, मैं सच्चा मुस्लिम बनने में बिजी हूं और चैरिटी जैसे काम कर रहा हूं। वैसे भी मुझे तुम्हारा ऑफर पसंद नहीं आया। उससे अच्छा मैं अपने परिवार के साथ टीवी सीरियल देखना चाहूंगा। लुईस ने बगदादी का मजाक उड़ाते हुए कहा, अगली बार कोशिश करना। सलमान अनीस सोज ने लिखा, 'सॉरी आईएसआईएस, सच्चा मुस्लिम अभी-अभी जागा है और फिलहाल उसे कॉफी की जरूरत है। वैसे भी क्रिसमस की छुट्टियां हैं, यह परिवार के साथ मस्ती करने का टाइम है।