पहले फिल्म देखनी है, फिर जिहाद पर सोचेंगे
मोहसिन अरेन नाम के युवा ने अपने twitter हैंडल से बगदादी पर पलटवार करते हुए लिखा, 'सॉरी दोस्त, मैं अगली स्टार वार सीरीज की मूवी देखने से पहले मरना नहीं चाहता।' स्टार वॉर सीरीज की आठवीं फिल्म 2017 में रिलीज होगी और मोहसिन ने साफ कर दिया है कि इससे पहले जिहाद के नाम पर उसका मरने का कोई मूड नहीं है।
24 मिनट का टेप हुआ था वायरल
26 दिसंबर को बगदादी का 24 मिनट का ऑडियो टेप वायरल हुआ था, जिसमें उसने मुस्लिमों को एकजुट होकर आईएस में शामिल होने और जिहाद छेडऩे का आह्वान किया था। उसने खासतौर से सउदी अरब के मुस्लिमों से आईएस से जुडऩे का आह्वान किया था और इजराइल में हमले करने की बात कही थी।
सिखाया इस्लाम का पाठ
जे जादेह ने tweet किया, 'सॉरी अमीर अल मुशरिकिन, मैं सच्चा मुस्लिम बनने में बिजी हूं और चैरिटी जैसे काम कर रहा हूं। वैसे भी मुझे तुम्हारा ऑफर पसंद नहीं आया। उससे अच्छा मैं अपने परिवार के साथ टीवी सीरियल देखना चाहूंगा। लुईस ने बगदादी का मजाक उड़ाते हुए कहा, अगली बार कोशिश करना। सलमान अनीस सोज ने लिखा, 'सॉरी आईएसआईएस, सच्चा मुस्लिम अभी-अभी जागा है और फिलहाल उसे कॉफी की जरूरत है। वैसे भी क्रिसमस की छुट्टियां हैं, यह परिवार के साथ मस्ती करने का टाइम है।