10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नवाज शरीफ और इमरान खान को तालिबान से खतरा, गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट

आतंकी फजलुल्लाह पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का मुखिया है।

2 min read
Google source verification
Imran Khan-Nawaz Sharif

नई दिल्ली। आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालीबान पाकिस्तान (टीटीपी) पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनके भाई शाहबाज शरीफ और क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने इमरान खान और उनके परिवारों के खिलाफ हमले की साजिश रच रहा है। इस बात की आशंका पाकिस्तान के आंतरिक विभाग ने जताई है। आंतरिक विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि, 'हमें कई खुफिया सूचनाएं मिली हैं कि टीटीपी नवाज और शाहबाज पर हमला कर सकता है।' खुफिया सूचना मिलने पर नेशनल काउंटर टेररिजम अथॉरिटी ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया है।

इमरान और नवाज के करीबियों को अलर्ट किया गया
अधिकारी के अनुसार, यह रिपोर्ट 1 अप्रैल को सामने आई है और उसी दिन अलर्ट जारी कर दिया गया। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान के भी जान को गंभीर खतरा है। अधिकारी ने बताया कि आंतरिक मंत्री अहसान इकबाल के निर्देश पर इसकी जानकारी इमरान खान और उनके सहयोगियों को दे दी गई है।

टीटीपी पर अमरीका ने रखा 32.5 करोड़ रुपये का इनाम
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी 14 मार्च को पिंड डाडेन खान में इमरान को एक कार्यक्रम के दौरान अलर्ट किया गया था। उस समय इमरान अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उस समय उनके पार्टी नेताओं को भी इस संबंध में फोन कर अलर्ट किया गया था। वहीं दूसरी ओर अमरीका ने तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) पाकिस्तान प्रमुख मौलाना फजलुल्लाह की पहचान या उसका पता बताने वाले को 50 लाख डॉलर (32.5 करोड़ रुपये) के इनाम का ऐलान किया है। आतंकी फजलुल्लाह पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का मुखिया है। टीटीपी को सितंबर 2010 में वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित कर उस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। फजलुल्लाह कई आतंकी हमलों को अंजाम दे चुका है।

गौरतलब है कि पिछले साल 27 दिसंबर को आईएसआई द्वारा आतंरिक मंत्रालय को 19 दिसंबर, 2007 में लिखी चिट्ठी सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि अलकायदा के तत्कालीन चीफ ओसामा बिन लादेन ने पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो की हत्या का षड्यंत्र रचा है। 27 दिसंबर 2007 को भुट्टो की हत्या कर दी गई थी और अलकायदा ने इस हमले की जिम्मेदारी भी ली थी।