
केपी शर्मा ओली ने शेयर किया पुराना नक्शा।
नई दिल्ली। भारत-नेपाल ( India Nepal Tension ) के बीच चल रहे विवाद में नया मोड़ सामने आया है। नेपाली प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ( KP Sharma Oli ) के सुर अचानक बदलने लगे हैं। भारतीय खुफिया एजेंसी 'रॉ' के प्रमुख से मिलने के बाद ओली के सुर अचानक बदल गए हैं और उन्होंने ट्विटर पर नेपाल का पुरना नक्शा शेयर किया है। इस ट्वीट के कई मायने लगाए जा रहे हैं।
नेपाली पीएम ओली ने शेयर किया पुराना नक्शा
दरअसल, पिछले कुछ समय से नेपाल चीन के इशारे पर भारत के खिलाफ काम कर रहा था। पीएम ओली सीमा पर लगातार सैन्य गतिविध बढ़ा रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने नेपाल का जो नक्शा जारी किया था, उसमें भारतीय इलाकों पर दावा किया था। दोनों देशों के बीच तनातनी काफी बढ़ गई थी। इसी बीच रॉ प्रमुख और ओली के बीच मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बाद अचानक नेपाली पीएम के तेवर बदल गए गए हैं। उन्होंने ट्विटर पर विजयादशमी की बधाई दी है, जिसमें नेपाल का पुराना नक्शा इस्तेमाल किया है। गौरतलब है कि नक्शे की वजह से ही दोनों के बीच काफी तनाव बढ़ गया था। यहां आपको बता दें कि अगले महीने आर्मी चीफ जनरल नरवणे नेपाल की यात्रा पर जा रहे हैं। अब देखना ये है कि ओली के इस ट्वीट का क्या मकसद है?
Published on:
24 Oct 2020 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
