8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खशोगी के टुकड़े करते हुए हत्यारों ने संगीत सुना, हंसकर कहा बलि का बकरा

संयुक्त राष्ट्र के जांचकर्ताओं के मुताबिक,उनकी बातें एक टेप में रिकॉर्ड हैं तुर्की स्थित सऊदी अरब के दूतावास की रिकॉर्डिंग सुनी है

2 min read
Google source verification

image

Mohit Saxena

Oct 03, 2019

jamal

वाशिंगटन। सऊदी के वाणिज्य दूतावास में पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। इस हत्या को जिस वहशियाना ढंग से अंजाम दिया गया है,इसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस हत्याकांड में शामिल संदिग्धों को खशोगी के आने से पहले डरावने जोक सुनाते और शरीर के टुकड़े करने की बात कहते सुना गया था।

संयुक्त राष्ट्र के जांचकर्ताओं के मुताबिक, उनकी बातें एक टेप में रिकॉर्ड हैं। जांच में शामिल ब्रिटिश वकील हेलेना केनेडी के अनुसार उन्होंने तुर्की स्थित सऊदी अरब के दूतावास की रिकॉर्डिंग सुनी है। इसमें लोग खशोगी को ‘बलि का बकरा’ कह रहे थे।

उन्होंने कहा कि वे खशोगी के आने के बारे में बात कर रहे थे,उन्होंने खशोग को बलि का बकरा बुलाकर संबोधित किया था। तुर्की ने 45 मिनट की इस रिकॉर्डिंग को संयुक्त राष्ट्र को सौंप दिया है,जिसने मामले की जांच के आदेश दिए थे। उन्होंने आगे कहा, इसके बाद जो आवाज सुनाई दे रही थी उसके मुताबिक,उन्हें घुटन हो रही थी,शायद उनके सिर को प्लास्टिक बैग से कवर कर दिया गया था।

खशोगी के हत्यारे को पसंद था संगीत सुनना

हेलेना केनेडी के अनुसार तुर्की में एक फॉरेंसिक पैथोलॉजिस्ट को खशोगी की हत्या के संदेह में गिरफ्तार किया गया था। उसकी आवाज भी रिकॉर्ड हुई है। इसमें वह कह रहा था कि वह जब भी शव को काटता है,तो संगीत सुनता है और उस वक्त उनके हाथ में कॉफी या सिगार होता है। यह उनकी जिंदगी में पहली बार है,जब उन्हें टुकड़े जमीन पर काटने हैं- यहां तक कि एक कसाई भी हो तो वह किसी जानवर को टांगकर काटना चाहता है।

अंतरराष्ट्रीय मानव समूह ने खशोगी के लिए की न्याय की मांग

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समूह ने सऊदी पत्रकार जमाल खशोगी हत्या के लिए बुधवार को न्याय की मांग की है। संगठन के अनुसार खशोगी की हत्या के एक साल बाद भी सऊदी अधिकारियों की ओर से अभी तक कोई सार्थक जवाबदेही नहीं मिली है।