31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यूजीलैंड के मिल्फोर्ड साउंड में 5.5 तीव्रता का भूकंप, 7000 लोगों ने किया महसूस

भूकंप का केंद्र मिल्फोर्ड साउंड से 15 किलोमीटर दूर और 12 किलोमीटर की गहराई पर था भूकंप का यह झटका स्थानीय समयानुसार रात को 10:35 में आया

2 min read
Google source verification
earthquake.jpg

मिल्फोर्ड साउंड।न्यूजीलैंड के दक्षिण-पश्चिम मिल्फोर्ड साउंड ( Earthquake in Milford Sound ) में सोमवार को 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप के तेज झटके से पूरा इलाका हिल उठा। भूकंप के झटके से करीब 7 हजार लोग प्रभावित हुए हैं।

बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र मिल्फोर्ड साउंड से 15 किलोमीटर दूर और 12 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप का यह झटका स्थानीय समयानुसार रात को 10:35 में आया। शुरूआती समय में 6.2 की तीव्रता के रूप में रिपोर्ट किया गया था, लेकिन जियोनेट ने इसे 11.10 बजे संशोधित किया।

इंडोनेशिया के बाली में 6.1 तीव्रता का भूकंप, मंदिर सहित कई घर तबाह

रिपोर्ट के मुताबिक, मोट्यूका के पास 5.2 तीव्रता का भूकंप आने के कुछ घंटों बाद मिल्फोर्ड साउंड में भूकंप आया, जिसे पूरे मध्य न्यूजीलैंड में लोगों ने महसूस किया था। दक्षिण द्वीप के पश्चिम और पूर्व के तटों के साथ ही उत्तरी द्वीप पर भी झटके महसूस किए गए।

जियोनेट ने अपने एक बयान में कहा 'घटना मूल रूप से M6.2 पर पोस्ट की गई थी, लेकिन हमारी टीम द्वारा किए गए विश्लेषण के बाद यह M5.5 की समीक्षा की गई।' आगे यह भी बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी मंगलवार सुबह जारी की जाएगी।

दहशत में घरों से निकले लोग

रात के समय भूकंप के झटके आने के बाद अचानक लोग घरों से बाहर निकल गए। लोगों में एक दहशत का माहौल बन गया।

साउथलैंड पार्षद ब्रायन डिलन, जो रिवरडेल में रहते हैं, ने बताया कि वब जब भूकंप आया तो उस वक्त वे सोफे पर बैठे कुछ पढ़ रहे थे। इस दौरान उनके सामने कुछ सामान आगे और पीछे रोलिंग शुरू करने लगा। भूकंप के झटके लगभग 20 सेकंड के लिए रहा और चला गया।

भूकंप के झटकों से कांपी फिलीपींस की धरती, 8 की मौत, 60 घायल

डिलन ने कहा कि उन्होंने अपने घर को पांच साल पहले बनाया था, लेकिन अभी उनका घर ठीक है और कोई नुकसान नहीं हुआ है।

एक अन्य महिला दीप्ति जोसेफ ने बताया कि दक्षिण द्वीप के नीचले भाग और उसके पार महसूस किया गया, जो कि लगभग 15-20 सेकेंड तक रहा।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Story Loader