
लागोस। पश्चिमी अफ्रीकी देश नाइजीरिया से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि गुरुवार को नाइजीरिया के क्वारा राज्य में एक यात्री बस और ट्रक की आमने सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई।
संघीय सड़क सुरक्षा कोर के उडेम इशियट ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई।
फेडरल रोड सेफ्टी कॉर्प्स (FRSC) ने कहा कि क्वारा राज्य में सबसे व्यस्त जेबा-इलोरिन राजमार्ग पर 18 सीटर टोयोटा बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
ओवरस्पीडिंग के कारण हुआ यह हादसा
सड़क सुरक्षा कमांडर उडेम इशियट ने क्वारा की राजधानी इलोरिन में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि यह घटना ओवरस्पीडिंग और खतरनाक ड्राइविंग के कारण हुई थी।
उन्होंने बताया कि दोनों वाहन चालक तेज गति से गाड़ी चला रहे थे और एक मोड़ पर दोनों नियंत्रण नहीं रख पाये जिससे दोनों वाहनों में आमने सामने की टक्कर हो गई।
गौरतलब है कि कानो राज्य में पिछले महीने एक व्यस्ततम सड़क पर चार वाहनों की टक्कर में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी थी।
बता दें कि नाइजीरिया में जानलेवा सड़क दुर्घटनाएं अक्सर ओवरलोडिंग, सड़कों की खराब स्थिति और लापरवाह ड्राइविंग के कारण होती हैं।
एफआरएससी की एक वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, 2017 में 9383 सड़क दुर्घटनाएं घटी, जिसमें 2587 घातक मामले शामिल थे, जिसके परिणामस्वरूप 5,121 लोगों की मौत हो गई।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.
Published on:
23 Aug 2019 06:51 pm

बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
