1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओबामा ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को दिया ऐसा सरप्राइज, सब रह गए हैरान, देखें वीडियो…

कुछ बच्चों के लिए इस साल का क्रिसमस बहुत ही स्पेशल हो गया जब उन्हें मिलने आया एक स्पेशल सांता

2 min read
Google source verification
social media,gifts,teacher,Barak Obama,School,Surprise,Merry Cristmas,Cristmas,

नई दिल्ली। क्रिसमस आने में कुछ दिन बचें हैं लेकिन दुनिया भर में इसकी तैयारियां अभी से हो गई हैं। सभी इस त्यौहार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बच्चे तो खासकर हर साल ही क्रिसमस के लिए उत्सुक रहते हैं। बच्चों के मन में अभी से अपने गिफ्ट के मिलने की खुशी है वो अभी से अपने फेवरेट सांता से गिफ्ट की डिमांड करने लगे हैं। लेकिन कुछ बच्चों के लिए इस साल का क्रिसमस बहुत ही स्पेशल हो गया जब उन्हें मिलने आया एक स्पेशल सांता। इस सांता ने बच्चों को अपने साथ खुशियां बांटने का मौका दिया। ये स्पेशल सांता कोई और नहीं बल्कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा थे। जैसा की आप सब जानते हैं ओबामा अक्सर बच्चों को देखकर बच्चे हो जाते हैं। वैसे भी बच्चों को खुश करना उनको बेहद पसंद है।

लो आ गई हैरी पॉटर वाली कार! 2018 में भरेगी पहली उड़ान

चीन का कारनामा! बनाई ऐसी ट्रेन जो चलेगी बिना पटरी के...

बीते दिन ओबामा ने वाशिंगटन के एक स्कूल में सांता बनकर पहुंचे और उन्होंने बच्चों के बीच कई सारे गिफ्ट भी बांटे। सांता को अपने बीच देखकर बच्चों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। बच्चों के रिएक्शन को देखकर खुद प्रेसिडेंट ओबामा भी काफी आश्चर्यचकित दिखे। अपने बीच ओबामा को देखकर कूद रहे थे और उनसे हाथ मिलाने के लिए उतारू दिख रहे थे। बाद में बच्चों के साथ ओबामा का यह वीडियो पोस्ट किया गया। इस वीडियो में ओबामा बच्चों के साथ बेहद खुश दिख रहे थे। इस छोटी सी मुलाकात को लेकर खुद ओबामा ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो पोस्ट की।

गुजरात चुनाव की सारी लाइम लाइट ले गया ये जोड़ा, कर दिया ऐसा काम हैरान रह गए मोदी!

एक ऐसा गांव जहां हज़ारों की तादाद में की जाती है ज़हरीले सांपों की खेती