28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तंजानिया: टैंकर पलटने से हुआ भयंकर ब्लास्ट, अबतक 95 की मौत

अफ्रीकी देश तंजानिया में हुआ भयंकर ब्लास्ट हादसे में अब तक 95 लोगों की हो चुकी है मौत

less than 1 minute read
Google source verification
Tanzania Oil Tanker Blast

दोदोमा। तंजानिया में एक टैंकर पलट जाने से भीषण हादसा हुआ है, जिसमें अब तक 95 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसा शनिवार को मारोगोरो में हुआ था। लेकिन तब से लगातार ही मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस बारे में अस्पताल के प्रवक्ता ने मीडिया को जानकारी दी है।

तेल टैंकर पलटने से हुआ भयंकर विस्फोट

प्रवक्ता के मुताबिक, शनिवार तक मरने वालों 94 थी, लेकिन रविवार को एक अन्य की मौत के बाद आंकड़ा 95 पहुंच गया। बता दें कि मारोगोरो नगर में शनिवार को एक तेल टैंकर पलट गया था, जिसके बाद उसमें भयंकर विस्फोट हुआ। बता दें कि पहले सिर्फ 12 लोगों के मरने की खबर आई थी। हालांकि, धमाके में कई लोग गंभीर रूप से झुलस चुके थे।

अधिकारियों ने अभी संख्या में और बढ़ोतरी होने की भी आशंका जताई है।

तंजानिया: पेट्रोल टैंकर में हो रहे रिसाव से तेल भर रहे थे लोग, तभी हुआ धमाका, 60 की मौत

सबसे बड़ा तेल टैंकर धमाका

स्थानीय रिपोर्ट्स की माने तो टैंकर के पलटने के बाद वहां भीड़ तेल इकट्ठा करने जुट गई थी। इतने में ही टैंकर में धमाका हो गया। गौरतलब है कि यह हादसा, हाल के वर्षों में अफ्रीका में हुए सबसे भीषण तेल टैंकर धमाके की घटना है। घटनास्थल मोरोगोरो देश की वित्तीय राजधानी पश्चिम दार एस सलाम से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।