scriptबड़बोले पाकिस्तान ने फिर दी युद्ध की धमकी, कहा-कश्मीर के ऐसे हालत में ‘कभी भी कुछ भी हो सकता है’ | Pakistan FM Qureshi says war can happen anytime | Patrika News

बड़बोले पाकिस्तान ने फिर दी युद्ध की धमकी, कहा-कश्मीर के ऐसे हालत में ‘कभी भी कुछ भी हो सकता है’

locationनई दिल्लीPublished: Sep 13, 2019 03:13:15 pm

Submitted by:

Shweta Singh

पाकिस्तान ने तीसरे पक्ष की मध्यस्थता या बहुपक्षीय मंच की कही बात
पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा- कभी भी शुरू हो सकती हैं जंग

Imran Khan Mahmood Qureshi

इस्लामाबाद। कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान को बार-बार मुंह की खानी पड़ रही है, लेकिन अभी भी उसकी अक्ल ठिकाने नहीं आ रही है। अब भी पाकिस्तान भारत के साथ युद्ध का राग अलाप रहा है। UNHRC में एक बार कश्मीर को भारत का राज्य बता चुके पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने जेनेवा में एक बार फिर इस मुद्दे पर आकस्मिक युद्ध की धमकी दी।

कश्मीर में ‘कुछ भी हो सकता है’

शाह महमूद कुरैशी संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के सत्र के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे, इस दौरान ही उन्होंने यह बड़बोला बयान दिया। कुरैशी का कहना था कि अगर कश्मीर के हालात ‘ऐसे’ ही रहे तो कुछ भी हो सकता है। कुरैशी ने कहा, ‘पाकिस्तान और भारत दोनों युद्ध का अंजाम समझते हैं। फिर भी आकस्मिक युद्ध से इनकार नहीं किया जा सकता है।’

द्विपक्षीय वार्ता नहीं, बहुपक्षीय मंच की जरूरत

कुरैशी ने इसके साथ ही दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए किसी तरह की द्विपक्षीय वार्ता की संभावना से इनकार किया। उनका कहना है कि, ‘नई दिल्ली में आज जो मानसिकता है, इसके साथ मुझे द्विपक्षीय वार्ता के लिए कोई जगह नहीं दिखाई देती।’ कुरैशी ने मामले के समाधान के लिए बहुपक्षीय मंच या तीसरे पक्ष के मध्यस्थता की बात कही। उन्होंने कहा कि अमरीका की का क्षेत्र में काफी प्रभाव है, वो चाहे तो हल निकल सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो