
द हेग। एक पाकिस्तानी को डच सांसद की हत्या की साजिश का दोषी पाया गया है। हॉलैंड में एक अदालत ने इस साजिश के जुर्म में एक पाकिस्तानी को दस साल कैद की सजा सुनाई है। शख्स की पहचान 27 वर्षीय जुनैद आई के रूप में हुई है, जिसने विवादित विचार व्यक्त करने वाले धुर दक्षिणपंथी सांसद गीर्ट विल्डर्स की हत्या की साजिश की।
फेसबुक पोस्ट से हुआ साजिश का खुलासा
हॉलैंड की अदालत ने उसे गीर्ट विल्डर्स की हत्या की साजिश रचने का दोषी करार दिया। विल्डर्स ने इस्लाम में पैगंबर माने जाने वाले मुहम्मद साहब पर कार्टून प्रतियोगिता आयोजित करने का ऐलान किया था, हालांकि बाद में वह इससे पीछे हट गए थे। जुनैद की साजिश का खुलासा उसके फेसबुक पोस्ट को देखकर हुआ। उसने फेसबुक पर एक फिल्म पोस्ट की थी जिसमें उसने कहा था कि वह 'विल्डर्स को नरक में भेजना चाहता है' और इसके लिए उसने दूसरे लोगों से मदद मांगी थी। उसे अगस्त 2018 में द हेग के एक ट्रेन स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था।
आतंकी मकसद के साथ हत्या का आरोप
अदालत ने उसे 'आतंकी मकसद के साथ हत्या की योजना बनाने और एक आतंकवादी कृत्य के लिए उकसाने' का दोषी करार दिया। अदालत ने पाया कि आरोपी ने एक से अधिक बार यह कहा था कि विल्डर्स की मौत एक अच्छी बात होगी। इसके अलावा, वह चाहता था कि 'वह यह हत्या डच लोकतंत्र के दिल, एक संसदीय भवन में करे।'
फोन कॉल के दौरान कही थी हत्या की बात
हालांकि, आरोपी ने सुनवाई के दौरान किसी तरह के आतंकवादी उद्देश्य से इनकार किया। उसने खुद को 'शांतिप्रिय' बताया और कहा कि वह फ्रांस से हालैंड केवल विल्डर्स की कार्टून प्रतियोगिता का विरोध करने के लिए आया था।अदालत ने इस बात का स्पष्ट खुलासा नहीं किया कि जुनैद ने विल्डर्स किस तरह मारने की योजना बनाई थी। लेकिन अदालत को यह पता चला कि उसने एक फोन कॉल में कहा था कि 'उसके पास कुछ खास चीजें हैं जिनके बगैर उसका मिशन पूरा नहीं हो सकेगा।'
Updated on:
20 Nov 2019 10:13 am
Published on:
20 Nov 2019 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allविश्व की अन्य खबरें
विदेश
ट्रेंडिंग
