scriptहॉलैंड में पाकिस्तानी शख्स को 10 साल की जेल, डच सांसद को मारने के लिए रची थी साजिश | Pakistani sentenced 10 year jail for conspiring against Dutch Lawmaker | Patrika News
विश्‍व की अन्‍य खबरें

हॉलैंड में पाकिस्तानी शख्स को 10 साल की जेल, डच सांसद को मारने के लिए रची थी साजिश

हॉलैंड सांसद गीर्ट विल्डर्स की हत्या की साजिश रचने का दोषी
27 वर्षीय जुनैद आई के रूप में हुई आरोपी की पहचान

Nov 20, 2019 / 10:13 am

Shweta Singh

Holland Prison

द हेग। एक पाकिस्तानी को डच सांसद की हत्या की साजिश का दोषी पाया गया है। हॉलैंड में एक अदालत ने इस साजिश के जुर्म में एक पाकिस्तानी को दस साल कैद की सजा सुनाई है। शख्स की पहचान 27 वर्षीय जुनैद आई के रूप में हुई है, जिसने विवादित विचार व्यक्त करने वाले धुर दक्षिणपंथी सांसद गीर्ट विल्डर्स की हत्या की साजिश की।

फेसबुक पोस्ट से हुआ साजिश का खुलासा

हॉलैंड की अदालत ने उसे गीर्ट विल्डर्स की हत्या की साजिश रचने का दोषी करार दिया। विल्डर्स ने इस्लाम में पैगंबर माने जाने वाले मुहम्मद साहब पर कार्टून प्रतियोगिता आयोजित करने का ऐलान किया था, हालांकि बाद में वह इससे पीछे हट गए थे। जुनैद की साजिश का खुलासा उसके फेसबुक पोस्ट को देखकर हुआ। उसने फेसबुक पर एक फिल्म पोस्ट की थी जिसमें उसने कहा था कि वह ‘विल्डर्स को नरक में भेजना चाहता है’ और इसके लिए उसने दूसरे लोगों से मदद मांगी थी। उसे अगस्त 2018 में द हेग के एक ट्रेन स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था।

तीन महीने बाद पाकिस्तान ने फिर से शुरू की भारत के लिए डॉक सेवा, पार्सल पर अब भी रोक

आतंकी मकसद के साथ हत्या का आरोप

अदालत ने उसे ‘आतंकी मकसद के साथ हत्या की योजना बनाने और एक आतंकवादी कृत्य के लिए उकसाने’ का दोषी करार दिया। अदालत ने पाया कि आरोपी ने एक से अधिक बार यह कहा था कि विल्डर्स की मौत एक अच्छी बात होगी। इसके अलावा, वह चाहता था कि ‘वह यह हत्या डच लोकतंत्र के दिल, एक संसदीय भवन में करे।’

कश्मीर पर पाक विदेश मंत्री ने संयुक्त राष्ट्र को भेजा छठा पत्र, राज्य के पुनर्गठन को खारिज करने की उठाई मांग

फोन कॉल के दौरान कही थी हत्या की बात

हालांकि, आरोपी ने सुनवाई के दौरान किसी तरह के आतंकवादी उद्देश्य से इनकार किया। उसने खुद को ‘शांतिप्रिय’ बताया और कहा कि वह फ्रांस से हालैंड केवल विल्डर्स की कार्टून प्रतियोगिता का विरोध करने के लिए आया था।अदालत ने इस बात का स्पष्ट खुलासा नहीं किया कि जुनैद ने विल्डर्स किस तरह मारने की योजना बनाई थी। लेकिन अदालत को यह पता चला कि उसने एक फोन कॉल में कहा था कि ‘उसके पास कुछ खास चीजें हैं जिनके बगैर उसका मिशन पूरा नहीं हो सकेगा।’

Home / world / Miscellenous World / हॉलैंड में पाकिस्तानी शख्स को 10 साल की जेल, डच सांसद को मारने के लिए रची थी साजिश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो